Haridwar News : शराब पीकर चाची के किरदार पर की टिप्‍पणी, चाचा ने भतीजे का सिर फोड़ दिया

सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण की पत्नी कुछ दिन पहले घर से चली गई थी। ग्रामीण के भतीजे ने शुक्रवार को शराब पीकर चाचा के सामने गाली गलौज करने लगा। चाचा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक भड़क गया।