Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News : 3.51 लाख दीयों से जगमग हुई धर्मनगरी, दिव्य और भव्य नजर आई हरकी पैड़ी

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:06 PM (IST)

    हरकी पैड़ी पर राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। उन्होंने कहा हर दीप अंधकार को दूर कर तरक्की का उजाला जगाएगा। बीते 24 सालों में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है।

    Hero Image
    इस दौरान 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को हरकी पैड़ी सहित धर्मनगरी के 50 गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में संतों, तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालुओं ने दीये जलाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ लाखों की संख्या में दीये जलने पर पूरी हरकी पैड़ी जगमग हो गई। पूरा क्षेत्र अलौकिक व दिव्य नजर आया। वहीं, शहर के अन्य घाटों पर विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं व आमजन की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप जलाए गए।

    3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित

    हरकी पैड़ी पर राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। उन्होंने कहा हर दीप अंधकार को दूर कर तरक्की का उजाला जगाएगा। बीते 24 सालों में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है।

    उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य पर्यटन शिक्षा एवं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज उत्तराखंड ने कई क्षेत्रों में देश के सर्वोच्च राज्यों में स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

    ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन करते हुए सीएम धामी ने राज्य की उन्नति की कामना की। इसके बाद हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड, मालवीय दीप घाट सहित सुभाषघाट, गऊ घाट, गोविंदपुरी, प्रेमनगर आश्रम घाट व ज्वालापुर जटवाड़ा पुल आदि कुल 50 गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीये जलाए गए।

    सीएम धामी ने दी राज्यसभा स्थापना की दी बधाई

    मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की पुन: शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास में जन-जन की भागीदारी का महत्व दोहराया।

    कार्यक्रम में हरकी पैड़ी पहुंचे आम श्रद्धालुओं ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बाल कृष्ण, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेश बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, आईपीएस अधिकारी डा. मंजूनाथ टीसी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर आदि शामिल रहे।