Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांजा बनकर 5.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दोस्त के एक्सीडेंट के नाम पर ठगे पैसे

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    रुड़की में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ। ठग ने खुद को पीड़ित का दुबई में रहने वाला भांजा बताकर 5.85 लाख रुपये ठग लिए। उसने दोस्त के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर कई बार में पैसे मांगे। बाद में रिश्तेदारों से संपर्क करने पर पीड़ित को ठगी का पता चला जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    भांजा बनकर 5.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। एक व्यक्ति से उसका भांजा बनकर साइबर ठग ने 5.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित का भांजा दुबई में रहता है। आरोपित की आवाज भी पीड़ित के भांजा की आवाज से मेल खा रही थी। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने इस बारे में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कालोनी निवासी कुंवर सिंहभंडारी ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसका भांजा बिट्टू दुबई में नौकरी करता है। बताया कि 23 अप्रैल 2025 को उसके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया।

    फोन करने वाले की आवाज उसके भांजे बिट्टू की आवाज जैसी थी। उसने बताया कि वह बिट्टू बोल रहा है। उसने कहा कि वह उनके खाते में रियाल भेज रहा है। उसने कहा कि उसके घरवाले इस रकम को खर्च कर देंगे। इसलिए वह उनके खाते में रियाल भेजना चाह रहा है। उसने कुंवर सिंह भंडारी के बैंक की डिटेल भी ले ली। इसके कुछ देर बाद उसके पास फिर से उसका फोन आया।

    दोस्त के एक्सीडेंट का दिया हवाला

    उसने बताया कि उसके एक दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। उसने व्हाट्सऐप पर दोस्त का फोटो भी भेजा। उसने दोस्त के इलाज के लिए 2.35 लाख की रकम मांगी। उसकी बातों में विश्वास करके भंडारी ने उसके खाते में रकम भेज दी। इसके कुछ देर बाद फिर से 2.50 लाख की रकम मांगी। इस बार अलग बैंक खाता दिया। अपना भांजा समझकर पीडित ने ढाई लाख की रकम और भेज दी। इसके बाद एक लाख रुपये की रकम और भेज दी।

    वह फिर से रकम मांगने लगा। जिसके बाद पीड़ित को शक हुआ। पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क साधा तो पता चला कि यह नंबर किसी और का है। अपने साथ ठगी का पता चलने पर पीड़ि ने साइबर सेल को मामले को शिकायत की। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हई।

    पीड़ित ने इस मामले में अब ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित पर धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -

    केके शर्मा

    comedy show banner