Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में नहीं रुकी जननायक एक्सप्रेस, चेन पुलिंग के बाद मची भगदड़; कई यात्री चोटिल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    रूड़की रेलवे स्टेशन पर जननायक एक्सप्रेस के बिना रुके गुजरने से अफरातफरी मच गई। यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री दौड़ पड़े। वेयर इज़ माय ट्रेन एप पर ठहराव दिखने के कारण यात्री हैरान थे। चेन पुलिंग से भगदड़ हुई जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने एप की गलत जानकारी की शिकायत की। रेलवे ने एनटीईएस एप इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    रुड़की रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल. Jagran

    संवाद सहयोगी जागरण, रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम यात्रियों के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया, जब ट्रेन नंबर 15211 जननायक एक्सप्रेस निर्धारित समय पर स्टेशन से गुज़र गई। जबकि मोबाइल एप "वेयर इज़ माय ट्रेन" पर इसका ठहराव रुड़की में दिखाई दे रहा था। स्टेशन पर मौजूद यात्री हैरान रह गए और कुछ दूरी पर अचानक चेन पुलिंग होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमे एक महिला समेत एक बच्चे को मामूली खरोचें आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम 6:18 बजे जननायक एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन से बिना रुके निकल गई। इसी बीच ट्रेन से कुछ दूरी पर चेन पुलिंग कर दी गई, जिससे गाड़ी अचानक रुक गई। यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री दौड़ पड़े। खासकर महिलाएं बच्चों को लेकर ट्रेन की ओर भागीं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

    इस दौरान कुछ यात्री प्लेटफार्म से उतरते समय गिर पड़े और मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि "वेयर इज़ माय ट्रेन" मोबाइल एप पर रुड़की में ठहराव की जानकारी दिख रही थी। यही वजह रही कि लोग ट्रेन के रुकने का इंतजार करते रहे।

    यात्रियों को लगी चोटें, स्टेशन पर मची अफरातफरी

    प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़े यात्री ट्रेन के अचानक आगे निकलने से असमंजस में पड़ गए। जब जननायक एक्सप्रेस दो नंबर के बजाए बीच की पटरी से निकल गई। रुड़की स्टेशन का प्लेटफार्म खत्म होते ही, ट्रेन चेन पुलिंग के बाद कुछ दूरी पर रुकी तो बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन की ओर दौड़े। इस अफरातफरी में कई लोग प्लेटफार्म से नीचे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और प्राथमिक उपचार दिलाया। यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की कि मोबाइल एप की गलत जानकारी के कारण स्टेशन पर यह स्थिति बनी।

    स्टेशन पर न कोई सूचना बोर्ड न कोई एनाउसमेंट

    सहारनपुर से रुड़की रोजाना यात्रा करने वाले रेलयात्रियों ने बताया कि जब रेलवे के अधिकारियों को जननायक एक्सप्रेस रुड़की स्टेशन पर नही रूकने की सूचना थी तो, रेलवे द्वारा कोई बोर्ड चस्पा कोई नही लगाया गया। वही खास ये है कि इससे पहले भी इसी तरह के मामले हुए है। लेकिन स्टेशन प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। रेलयात्रियों के लिए कोई सूचना का बोर्ड तक नही लगा है।

    जनननायक एक्सप्रेस रुड़की में उर्स मेले के लिए अस्थाई ठहराव दिया गया था। अब जननायक एक्सप्रेस रुड़की में नही रुकेगी। रेलयात्रियों के लिए रेलवे की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप एनटीईएस है। एनटीईएस एप पर जननायक एक्सप्रेस (दरभंगा से अमृतसर) का रुड़की में ठहराव नही दिख रहा है। अन्य थर्ड पार्टी एप को प्रयोग ना करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद भी कोई सूचना लेनी हो तो स्टेशन पर बने पूछताछ केंद्र से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। -आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल