बाल-बाल बचे देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी के यात्री, बोल्डर गिरने से जान माल को हो सकता था भारी नुकसान
हरिद्वार-देहरादून रेलखंड पर बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा टल गया जनशताब्दी एक्सप्रेस बाल-बाल बची। ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात बाधित हुआ और कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जिन्हें बसों से गंतव्य तक पहुंचाया गया। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मनीष कुमार, हरिद्वार। हरिद्वार-देहरादून रेलखंड के भीमगोड़ा काली मंदिर के समीप जिस वक्त बोल्डर गिरने की घटना हुई, उससे कुछ देर पहले देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस वहां से गुजरी। यदि बोल्डर ट्रेन पर गिरता तो जान माल को भारी नुकसान हो सकता था।
देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर हरिद्वार जंक्शन पहुंचती है और पांच मिनट रुकने के बाद गंतव्य को रवाना होती है। मनसा देवी पहाड़ी से बोल्डर टूटकर गिरने की घटना सुबह 06 बजकर 40 मिनट पर हुई।
महज बीस मिनट के अंतराल पर प्राकृतिक आपदा आई। हालांकि रेलवे के स्थानीय अधिकारी बताते हैं कि आपदा के कुछ देर बाद ही योगनगरी ऋषिकेश- लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस गुजरनी थी। बोल्डर गिरने से ओएचई क्षतिग्रस्त हो गयी।
मामले से ट्रैक्शन पावर कंट्रोल मुरादाबाद को अवगत कराया गया। आनन-फानन सप्लायी काटी गया। इससे योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस घटना स्थल से कुछ पीछे रोकी गयी। तत्पश्चात टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
30 बसों से भेजे गए ढाई हजार यात्री
आपदा के चलते रेल मार्ग अवरुद्ध होने से जहां कई ट्रेन रद कर दी गई। वहीं हरिद्वार और ज्वालापुर से कई ट्रेन शार्ट टर्मिनेट और आरिजिनेट की गयी।
इससे यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। रेलवे प्रशासन की ओर से नई दिल्ली देहरादून शताब्दी के यात्रियों को पांच रोडवेज बसों से रेलवे स्टेशन परिसर से देहरादून भिजवाया गया।
रोडवेज सहायक महाप्रबंधक विशाल चंद्रा ने बताया कि 25 बसें बस अड्डे से देहरादून को भेजी गयी। इन बसों से कुल ढाई हजार यात्री रवाना हुए। यात्रियों से 120 रुपए यात्री के हिसाब से किराया वसूल किया गया।
रिफंड लेने को लगी रही भीड़
ट्रेनों के रद, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट आरिजिनेट किए जाने के चलते रिफंड लेने के लिए यात्रियों की भीड़ रेल आरक्षण केंद्र पर लगी रही। पीआरएस के अलावा यूटीएस पर भी आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़भाड़ दिखी।
स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि रिफंड किसी भी स्टेशन से लिया जा सकता है। इसलिए तमाम यात्री बगैर समय गंवाए हरिद्वार से बसों से गंतव्य को रवाना हुए।
स्टेशन पर यात्रियों का डेरा, पूछताछ केंद्रों पर भीड़
मार्ग अवरुद्ध होने और ट्रेनों के घंटों विलंबित होने के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखी। स्टेशन के प्लेटफार्म के अलावा प्रतीक्षालय, वेटिंग हाल, आरक्षण केंद्र आदि स्थानों पर यात्री आराम फरमाते दिखे। वहीं ट्रेनों की स्थिति जानने को पूछताछ केंद्रों पर भी भारी भीड़ जुटी रही। स्टेशन मास्टर और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में भी ट्रेनों की स्थिति जानने को यात्री आते जाते रहे।
डीआरएम ने किया मौका मुआयना
मंडल रेलव प्रबंधक मुरादाबाद संग्रह मौर्य भी दोपहर के वक्त हरिद्वार पहुंचे और अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। दरअसल डीआरएम किसी मीटिंग में हिस्सा लेने एक रोज पहले ही डीआरएम इंस्पेक्शन कार से देहरादून गए थे।
इस घटना के चलते इंस्पेक्शन कार भी फंसी रही। देहरादून से डीआरएम कार से वापस हरिद्वार लौटे। शाम पांच बजकर 50 मिनट पर आवागमन सुचारू होने पर सबसे पहले मोतीचूर में खड़ी डीआरएम इंस्पेक्शन कार को हरिद्वार भेजा गया।
ट्रेनों की स्थिति
- 1. 22458 (देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल) कैंसिल
- 2. 54342 (देहरादून-सहारनपुर) कैंसिल
- 3. 18478 (योगनगरी ऋषिकेश-पुरी) रिशेड्यूल
- 4. 54482 (ऋषिकेश-हरिद्वार) कैंसिल
- 5. 54483 (हरिद्वार-ऋषिकेश)कैंसिल
- 6. 13009 (हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 7. 14632 (अमृतसर-देहरादून) शार्ट टर्मिनेट ज्वालापुर
- 8. 14631 (देहरादून-अमृतसर)शार्ट टर्मिनेट ज्वालापुर
- 9. 14888 (बाड़मेर-ऋषिकेश) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 10.14816 (ऋषिकेश-श्रीगंगानगर) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 11.14113 (सूबेदारगंज-देहरादून) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 12.14114 (देहारादून-सूबेदारगंज) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 13.22660 (योगनगरी ऋषिकेश-त्रिवेंद्रम नार्थ) शार्ट टर्मिनेट वीरभद्र
- 14-12017 (नई दिल्ली-देहरादून) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 15-12018 (देहरादून-नई दिल्ली) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 16-19031 (साबरमती -योगनगरी ऋषिकेश) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 17-19032 (योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 18-54464 (ऋषिकेश-चंदौसी) कैंसिल
- 19- 54463 (चंदौसी-ऋषिकेश) कैंसिल
- 20- 54463 (चंदौसी-ऋषिकेश) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 21- 14815 (श्रीगंगानगर-ऋषिकेश) शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 22- 14887 (ऋषिकेश-बाड़मेर)शार्ट टर्मिनेट हरिद्वार
- 23- 13010 (योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा) शार्ट आरिजिनेट हरिद्वार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।