Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:53 PM (IST)
उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हरियाणा के होटल कारोबारी अरुण कुमार को गोली मार दी। पीठ और हाथ पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार अरुण ने 10 दिन पहले ही होटल लीज पर लिया था। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते हमले की आशंका जता रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हरियाणा के होटल कारोबारी को गोली मार दी। पीठ और हाथ पर गोली लगने से कारोबारी लहुलुहान हो गए। सरेशाम गोलीकांड से वहां अफरातफरी मच गई। हरियाणा के रोहतक निवासी कारोबारी ने 10 दिन पहले ही लीज पर होटल लिया था। पुलिस जानलेवा हमले को गांव की रंजिश से जोड़कर देख रही है। कारोबारी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में चेकिंग की जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रोहतक जिले के सातला गांव के अरुण कुमार सोमवार की शाम करीब छह बजे अपने होटल खन्ना रेजिडेंसी के बाहर आइसक्रीम खा रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। बाइक पर बैठे एक बदमाश ने अरुण पर गोलियां चला दी। एक गोली अरुण के हाथ और दूसरी पीठ पर लगी। लोग जुटने लगे तो बदमाश दूधाधारी तिराहे की ओर भाग हो गए।
आस-पास के कारोबारियों ने पुलिस को सूचना देकर घायल अरुण को अस्पताल पहुंचाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और शहर कोतवाल रितेश शाह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पता चला कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे।
चूंकि अरुण हरियाणा के निवासी हैं और 10 दिन पहले ही हरिद्वार आकर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस मान रही है कि हमले का संबंध किसी पुरानी रंजिश से हो सकता है। बदमाशों के भी हरियाणा के निवासी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गोलीकांड में घायल होटल कारोबारी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कारोबारी के स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कुछ दूरी पर आश्रम में ठहरे थे बदमाश पुलिस की शुरू की छानबीन में सामने आया है कि तीनों बदमाश कुछ दूरी पर सूखी नदी के समीप श्री आनंद आश्रम में ठहरे हुए थे। पुलिस ने आश्रम में जाकर भी पड़ताल की है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बदमाशों ने आश्रम में अपना आईडी प्रूफ जमा किया था या नहीं। सीसीटीवी की फुटेज में बदमाशों के हुलिये के आधार पर पुलिस उनका पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।