Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव-इन से इनकार करने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, दूसरे युवक से अफेयर के शक में उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:56 AM (IST)

    हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक युवती की सरेआम चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को हंसिका के किसी दूसरे युवक से अफेयर का शक था और लिव-इन में वापस आने से इनकार करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के नवोदयनगर में सोमवार को सरेआम चाकू से युवती का गला काटकर हत्या करने वाले आरोपित प्रदीप को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप को हंसिका के किसी दूसरे युवक से अफेयर का शक था। सोमवार को उसने समझाने के लिए हंसिका को बुलाया और दोबारा लिव इन में रहने के लिए कहा। हंसिका ने इनकार किया, जिस पर प्रदीप ने हंसिका की हत्या कर दी। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कटहेली बाग, सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी हंसिका यादव कई साल से हरिद्वार में रहकर नौकरी कर रही थी।

    हुसैनगंज सीतापुर निवासी प्रदीप कुमार के साथ करीब चार साल तक वह लिव इन में रहती आ रही थी। एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा। तभी से प्रदीप को लगने लगा था कि हंसिका किसी और युवक के प्रेम प्रसंग में है, इसलिए उसने दूरी बनाई है।

    पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित प्रदीप को किया गिरफ्तार

    बताया कि आरोपित ने सोमवार को पहले दुकान से चाकू खरीदा और फिर समझाने के लिए उसे नवोदयनगर बुलाया। प्रदीप ने फिर से साथ रहने के लिए कहा, जिस पर हंसिका ने इन्कार कर दिया। तब प्रदीप का शक बढ़ गया कि हंसिका जरूर किसी दूसरे युवक के संपर्क में है। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने चाकू से हंसिका का गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

    हंसिका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने खोजबीन करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चाकू और हत्या के समय पहनी गई खून से सनी कमीज भी बरामद हुई है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

    अहसान के बदले बेवफाई

    इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित प्रदीप सिडकुल क्षेत्र में एंड्स लाइट कंपनी में काम करता था। हंसिका से स्कूल टाइम से उसका प्रेम-प्रसंग था। माता-पिता की मौत के बाद हंसिका साल 2021 में हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ लिव इन में रहने लगी थी। प्रदीप ने ही एक कंपनी में उसकी नौकरी लगवाई थी।

    हंसिका के दूर जाने के बाद इन सारी बातों ने उसके दिमाग में बदले की चिंगारी भड़काने का काम किया। उसे लगने लगा था कि इतने अहसान के बदले हंसिका ने उसे बेवफाई दी है। पुलिस टीम में कोर्ट चौकी प्रभारी कोर्ट शैलेंद्र ममगाई, एएसआई सुभाष रावत, कांस्टेबल मनीष व जितेंद्र कुमार शामिल रहे।