हरिद्वार में हथौड़ी से वार कर युवक ने की साथी की हत्या, आरोपी फरार
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां एक युवक ने अपने साथी पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। रावली महदूद में धर्मेंद्र नामक एक किरायेदार ने ललित नामक अपने साथी के सिर पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।

जासं, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में एक युवक ने अपने साथी की हथौड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना देर रात की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
सुखवीर सिंह निवासी रावली महदूद के मकान में किराये पर रह रहा धर्मेंद्र निवासी ग्राम नौगांव, थाना स्यौहारा, जिला बिजनौर (उप्र) अपने साथी ललित के साथ रहता था।
आरोप है कि 30 अगस्त की रात करीब ढाई बजे धर्मेंद्र ने किसी बात को लेकर अपने साथी ललित के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से ललित की मौके पर ही मौत हो गई।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।