Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में ACMO के ड्राइवर ने लिव इन पार्टनर को गोली मारकर की हत्या, खुद थाने में किया सरेंडर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:56 AM (IST)

    हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। मुकेश पुजारी नामक एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी की गोली मारकर हत्या कर दी। मुकेश जो स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर के रूप में कार्यरत है ने हत्या के बाद खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इस मकान/ब्यूटी पार्लर में हुई हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवलोक कॉलोनी की घटना। पुलिस के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर के रूप में तैनात मुकेश पुजारी की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं।

    लगभग 11 साल से वह शिवलोक कॉलोनी से सटे भभूतावाला बाग निवासी पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था। बताया गया है कि तड़के 3:00 बजे मुकेश ने पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मुकेश की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं। जबकि पिंकी से आठ साल की बेटी है।

    पिंकी शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश उस पर शक करता था और इसी शक के कारण वह तड़के शिवलोक कॉलोनी पहुंचा और गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- जानने वाले ने एक लाख रुपए लेकर अपनी साली के करवा दी शादी, सामने आया ऐसा सच; अब सिर पकड़ कर बैठा

    एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपित मुकेश पुजारी हरिद्वार में एसीएमओ का ड्राइवर है। उसे हिरासत में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।