हरिद्वार में टोल प्लाजा पर किसानों का आंदोलन जारी, पहुंचे राकेश टिकैत; 28 अगस्त को महापंचायत का एलान
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है जहां राकेश टिकैत ने 28 अगस्त को महापंचायत का एलान किया है। गुरुवार को किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद किसान यूनियन कार्यकर्ता गुस्से में हैं। राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस विधायकों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है।

संवाद सूत्र, जागरण बहादराबाद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार रात भर किसान टोल प्लाजा पर डटे रहे और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित कांग्रेस के विधायक मौके पर पहुंचे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाजा पर चल रहा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, 28 अगस्त को टोल प्लाजा पर महापंचायत होगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में टैक्टर लाने को कहा है, इसके साथ ही उन्होंने किसानों से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की अपील की हैं।
दरअसल, गुरुवार को देहरादून ऊर्जा भवन कूच के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज हुआ था। पुलिस ने लाठी फटकार किसानों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस घटना से किसान यूनियन कार्यकर्ता और अधिक गुस्साए। जिसके बाद टोल प्लाजा पर ही किसानों ने धरना शुरू कर दिया।
शुक्रवार को धरना स्थल पर किसानों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवई की मांग उठाई।किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और उग्र होगा। किसान अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
धरना स्थल पर पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी पहुंचे। इन विधायकों ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। विधायकों ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
लाठीचार्ज करने वालों पर कार्रवाई की मांग
बहादराबाद । शुक्रवार की शाम को धरना स्थल पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने हरिद्वार प्रशासन को खुली चेतावनी दी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर जिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया, उन पर कार्यवाही किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा। किसानों को प्रशासन ने रोहिंग्या समझकर पीटा, यह निंदनीय है। सरकार पूरे देश को एक लाठी से हांकना चाहती है।
किसानों ने कहा कि जब तक लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक सभी किसान यहीं बैठेंगे। सड़क हमारी है, खेत हमारा है और आवाज भी हमारी होगी। यह सरकार भूल रही है कि दमनकारियों के सामने किसान झुकना नहीं जानते हैं।
टिकैत ने कसा तंज
बहादराबाद : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि क्या अब थानों में स्मार्ट मीटर लग गए हैं, जो किसानों को पीटकर सरकार रीडिंग ले रही है।
बीकेयू टिकैत के जिलाध्यक्ष विजयपाल शास्त्री ने कहा कि गुरुवार को किसान देहरादून ऊर्जा भवन कूच करने जा रहे थे, परंतु पुलिस ने उन्हें बहादराबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया और किसानों का आंदोलन दबाने के लिए लाठीचार्ज किया।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, तो गन्ने की खरीद के बाद किसानों को भुगतान भी डिजिटल माध्यम से तुरंत क्यों नहीं मिलता है। अब किसानों की सब्र की परीक्षा मत लीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।