Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwad Yatra 2025: 10 फीट ऊंची, 12 फीट से ज्यादा चौड़ी न हो डाक कांवड़, हरिद्वार की पुलिस ने तय किए कांवड़ के मानक

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:52 PM (IST)

    हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले में भीड़ और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कांवड़ की ऊंचाई और चौड़ाई निर्धारित की है। अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट तय की गई है। पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम पर प्रतिबंध की अफवाहों का खंडन किया है लेकिन मानकों का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कांवड़ मेले की भीड़ में जाम और दुर्घटना रोकने के लिए हरिद्वार की पुलिस ने डाक कांवड़ की ऊंचाई और चौड़ाई निर्धारित की है। आस-पास के छह राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद सहमति बनाई गई कि कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मेले में म्यूजिक सिस्टम पर प्रतिबंध की अफवाहों का भी पुलिस ने खंडन किया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मानकों के अनुसार ही कांवड़ और म्यूजिक सिस्टम लाने की अपील कांवड़ यात्रियों से की है।

    कांवड़ मेला अभी पहले पड़ाव से गुजर रहा है। पंचक खत्म होते ही डाक कांवड़ का रैला हरिद्वार उमड़ेगा। भीड़ बढ़ने पर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। अधिक ऊंची कांवड़ और भारी-भरकम म्यूजिक सिस्टम के कारण हर साल बड़ी संख्या में हादसे भी होते हैं।

    जाम और हादसे रोकने के लिए इस बार हरिद्वार पुलिस ने पहले से तैयारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और चंडीगढ़ राज्यों के साथ अंतरराज्यीय बैठक में कांवड़ व म्यूजिक सिस्टम के लिए मानक तय किए गए हैं।

    कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट तय की गई है। सभी शिवभक्तों से अपील है कि इसी मानक के अनुसार डाक कांवड़ लेकर यात्रा पर निकलें। ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी असुविधा न हो।

    उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में म्यूजिक सिस्टम पर प्रतिबंध की बात महज अफवाह है। म्यूजिक सिस्टम का पालन भी पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार करना है। 

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: गंगाजल कंधे पर लेकर हरिद्वार से अमरनाथ के लिए पैदल निकला सोनू, अटूट श्रद्धा देखकर लोग अचंभित

    comedy show banner
    comedy show banner