Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: गन्ने का दाम घोषित नहीं होने पर फूटा किसानों का गुस्सा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर का किया घेराव

    By Raman kumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 12:36 AM (IST)

    आरोप लगाया कि सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नारेबाजी करने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। मंगलवार को नारेबाजी करते हुए किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर पहुंचे।

    Hero Image
    गन्ने का दाम घोषित नहीं होने पर फूटा किसानों का घुसा, जेएम दफ्तर घेरा।

    रुड़की, जागरण संवाददाता। गन्ने का दाम घोषित नहीं होने से नाराज किसानों ने उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नारेबाजी करने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। मंगलवार को नारेबाजी करते हुए किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां पर धरना दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुआई के समय उपलब्ध नहीं होते खाद-बीज

    मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। स्थिति यह है कि जब फसल की बुआई का समय आता है तो सरकारी समितियों में किसानों को खाद, बीज तक उपलब्ध नहीं कराया जाता है। 

    उन्होंने कहा कि अभी गेहूं की फसल की बुआई करनी है, तो किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। पेराई सत्र शुरू होने में थोड़ा ही समय रह गया है, लेकिन सरकार अभी तक गन्ने का दाम ही घोषित नहीं कर रही है। 

    सरकारी की घोषणा के बावजूद भी किसान परेशान

    जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि अभी तक इकबालपुर चीनी मिल की ओर से किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सरकार की ओर से कई बार घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान हैं। इसी तरह से सरकार बिजली के दरें लगातार बढ़ाती जा रही है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का काम करें। 

    किसान लड़ेगा आर-पार की लड़ाई

    चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज तहसील में किसानों का कोई काम नहीं हो रहा है। कर्मचारी एवं अधिकारी पूरी तरह से मनमानी पर उतर आए हैं। इसलिए किसान आर पार की लड़ाई लड़ेगा। 

    इनकी रही धरने पर मौजूदगी

    पवन सिंह की अध्यक्षता एवं दीपक पुंडीर के संचालन में आयोजित धरने पर धर्मवीर प्रधान, सुरेंद्र लंबरदार, पवन त्यागी, समीर आलम, आकिल हसन, संदीप, दुष्यंत, भूपेश शर्मा, सतवीर प्रधान, रामपाल सिंह, महीपाल प्रधान, मुनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।