Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime News: हरिद्वार में शादी में हुआ मामूली विवाद, मामा ने भांजे की गोली मारकर की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 06:49 PM (IST)

    Haridwar Crime News शादी में हुए मामूली विवाद के बाद रिश्ते के मामा ने भांजे को घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haridwar Crime News: शादी में हुए विवाद के बाद मामा ने भांजे को घर में घुसकर गोली मार दी।

    संवाद सूत्र, लक्सर (हरिद्वार)। Haridwar Crime News: शादी में हुए मामूली विवाद के बाद रिश्ते के मामा ने भांजे को घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है मामला

    लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा कला गांव निवासी विशाल उर्फ वीसी (21 वर्ष) पुत्र शिवकुमार शुक्रवार को अपने चाचा के लड़कों रितिक व प्रतीक के साथ लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही ओसपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में शादी में गया था।

    शादी मौजूद थे रिश्‍ते के मामा और भांजे

    बताया गया कि शादी में मौजूद उसका रिश्ते के मामा उसके चाचा जगबीर का साला रजनीश निवासी सिरसका थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो पिछले कुछ इतने दिनों से अपनी बहन के घर अकोढा कला गांव में ही रह रहा है, भी शादी में मौजूद था।

    शादी में हुआ दोनों में विवाद

    नशे की हालत में किसी बात को लेकर उसकी विशाल के साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। उस वक्‍त मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया। इसके बाद विशाल अपने गांव अकोढा वापस लौट आया।

    माथे पर मारी गोली

    शाम के समय विशाल स्वजनों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान नशे की हालत में उसका मामा रजनीश उसके घर पहुंचा और विशाल से बहस करने लगा। उसने तमंचा निकालकर विशाल के माथे पर गोली मार दी। जिस पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

    हत्‍या के बाद मौके से फरार हुआ आरोपित

    गोली मारने के बाद रजनीश मौके से भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। विशाल को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Video : कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वमी पर फायरिंग की वारदात का वीडियो वायरल, मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े

    पुलिस कर रही आरोपित मामा की तलाश

    सूचना पर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआइ अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि , वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रजनीश हाल में अपने स्वजनों के साथ लक्सर के सिमली मोहल्ले में रहता है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें:Roorkee Crime : देर रात ढाबे पर फायरिंग से हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस