Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime News: लोहे की राड से हमला कर तोड़ डाला हाथ, महिला ने दर्ज कराई पति की गुमशुदगी

    हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला किया गया जिससे उसका हाथ टूट गया। पत्नी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी घटना में सिडकुल क्षेत्र से एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Mehtab alam Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    लोहे की राड से हमला कर तोड़ डाला हाथ

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के ऐथल बुजुर्ग गांव में एक ग्रामीण पर गांव के एक युवक ने लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण के हाथ की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की ओर से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, आरोपित के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में भी कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, शहजादी निवासी ऐथल ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति अहसान काम के सिलसिले से गांव में जा रहे थे। आरोप है कि शहजाद ने रास्ते में आत्मघाती हमला कर दिया। 

    जान से मारने की नीयम से लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। बचाव में उन्होंने हाथ आगे किया तो हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़िता ने आरोपित से अपने परिवार को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

    वहीं, गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग में भी उसका चालान कर दिया। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    महिला ने दर्ज कराई पति की गुमशुदगी

    हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। दीपा निवासी भवानीपुर, चंदक बिजनौर ने तहरीर देकर बताया कि वह पिछले छह महीने से सिडकुल क्षेत्र के नवोदयनगर में रहती आ रही है। बताया कि उनके पति अमित कुमार 12 जुलाई की रात से लापता है। तब से परिवार अपने स्तर से खोजबीन कर रहा है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।