Haridwar Fire: गत्ता प्लांट में लगी भीषण आग, धुआं उठता देखकर लोगों ने बुलाई दमकल; टला बड़ा हादसा
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में खेड़ली-बेगमपुर मार्ग पर एक गत्ता प्लांट में सुबह आग लग गई। प्लांट बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने धुआं देखकर मालिक और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। आग लगने का कारण अज्ञात है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सोमवार तड़के थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में अचानक आग लग गई। शुक्र यह रहा कि घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
धुआं उठता देखकर लोगों ने दी दमकल विभाग को सूचना
स्थानीय लोगों ने प्लांट से धुआं उठता देखा तो तुरंत प्लांट मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी बीच पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।