पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से आहत युवक ने खाया जहर, पहुंचा थाने
हरिद्वार में पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर थाने पहुंच गया।
लक्सर, जेएनएन। पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए जहर खाने की बात बतार्इ। जिससे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस बीच उसके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिवपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति लक्सर कोतवाली पहुंचा। उसने यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसने बताया कि पत्नी और बच्चों के व्यवहार से परेशान हैं। उसकी पत्नी और बच्चे उसकी बात नहीं मानते और उसे प्रताड़ित करते हैं। इसी से आहत होकर उसने जहर खाया।
शख्स की बात सुनकर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस बीच व्यक्ति के परिजन भी उसके पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक होने पर उससे जानकारी ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।