Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से आहत युवक ने खाया जहर, पहुंचा थाने

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 24 Nov 2018 08:29 PM (IST)

    हरिद्वार में पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर थाने पहुंच गया।

    पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से आहत युवक ने खाया जहर, पहुंचा थाने

    लक्सर, जेएनएन। पत्नी और बच्चों की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए जहर खाने की बात बतार्इ। जिससे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस बीच उसके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति लक्सर कोतवाली पहुंचा। उसने यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसने बताया कि पत्नी और बच्चों के व्यवहार से परेशान हैं। उसकी पत्नी और बच्चे उसकी बात नहीं मानते और उसे प्रताड़ित करते हैं। इसी से आहत होकर उसने जहर खाया। 

    शख्स की बात सुनकर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस बीच व्यक्ति के परिजन भी उसके पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक होने पर उससे जानकारी ली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने गंगा में लगाई छलांग

    यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग के चलते दून में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

    यह भी पढ़ें: युवक ने कपड़ों में छिपे तमंचे से अचानक खुद को मारी गोली, हालत गंभीर