रुड़की में छेड़छाड़ के आरोपी को युवती ने दौड़ाया
हरिद्वार के रुड़की शहर में मनचले को एक युवती को छेड़ना भारी पड़ गया। युवती ने आरोपी को दौड़ा दिया। हालांकि वह आरोपी भाग निकला।
रुड़की, [जेएनएन]: कैनाल रोड पर युवती से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक को उस समय लेने के देने पड़ गए जब युवती ने उसे दौड़ा दिया।
पुरानी तहसील निवासी एक युवती स्कूटी से सिविल लाइंस में किसी काम से आई थी। काम निपटाने के बाद दोपहर के समय वह स्कूटी से जादूगर रोड होते हुए गणेशपुर पुल की तरफ जा रही थी। जैसे ही युवती एसबीआइ बैंक से आगे कैनाल रोड पर पहुंची तो काफी देर से पीछा कर रहे बाइक सवार ने सुनसान सड़क देख उसका रास्ता रोक लिया।
यह भी पढ़ें: युवक के शादी से इन्कार पर पंचायत में महिला ने मारी चप्पल
युवक ने युवती से मोबाइल नंबर मांगा तो उसने इंकार कर दिया। जैसे ही युवती स्कूटी लेकर चलने लगी तो उसने हाथ पकड़ लिया। मामला बढ़ता देख युवती ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ भिड़ गई।
यह भी पढ़ें-दुल्हन एक और दावेदार दो, तीनों पहुंचे थाने, जानिए
मामला बिगड़ता देख युवक बाइक लेकर भागने लगा। युवती को देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने युवती के साथ उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
यह भी पढ़ें:-मनचले ने मांगा फोन नंबर, छात्रा ने दिया पुलिस का; फिर हुआ ऐसा...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।