Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar की तरफ से आ रहे हैं तो पकड़ ले दूसरा रास्‍ता, हाईवे पर वाहनों का सैलाब; रेंग रही गाड़ियां

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:03 PM (IST)

    हरिद्वार में गंगा दशहरा निर्जला एकादशी और वीकेंड के साथ चारधाम यात्रा के चरम पर होने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान और चारधाम यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे जिससे राजमार्गों पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर व्यवस्था संभालने की कोशिश की। हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग और अन्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही। Jagran

    जागरण संवाददाता हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी के पर्वों के बाद वीकेंड (शनिवार-रविवार) और चार धाम यात्रा सीजन के चरम पर होने के कारण श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को भी देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे, जिससे नेशनल हाईवे और प्रमुख सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालु अपने निजी वाहनों, बसों एवं अन्य यात्री साधनों से हरिद्वार पहुंचे, जिससे हाईवे पर वाहनों का रेला सा दिखाई दे रहा है। भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए बार-बार ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू करना पड़ा।

    हरिद्वार-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग, रुड़की लक्सर हरिद्वार मार्ग, कनखल, भीमगोडा, हरकी पौड़ी, ऋषिकुल, चंडी घाट, सप्तऋषि, और हरिद्वार बाईपास आदि मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। स्थिति यह है कि वाहनों को रेंग-रेंग कर आगे बढ़ना पड़ा, जिससे चालक और यात्री दोनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

    भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे हैं। जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई और बैरिकेडिंग लगाकर मार्गों को मोड़ा गया, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। हरिद्वार में अधिकांश पार्किंग भी पैक हैं। चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

    वीकेंड और चारधाम यात्रा सीजन के चलते रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। हरिद्वार में सुबह से ही वाहनों की रफ्तार थम-थम कर चलती रही। हाईवे पर जगह-जगह लंबा जाम लगने से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    चारधाम यात्रियों की बढ़ती संख्या और हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। खासकर दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और देहरादून की ओर से आने वाले वाहन हरिद्वार पहुंचने से पहले ही जाम में फंसते नजर आए। इसके चलते हाईवे पर रेंगते वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। हरकी पैड़ी, चंडीघाट, भीमगौड़ा बैराज और हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आस-पास अंदरूनी मार्गों पर भी भारी भीड़ है।