गंगा दशहरा कल, हरिद्वार में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था; सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और मेला क्षेत्र को विभिन्न जोन में बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात हैं। श्रद्धालुओं से घाटों पर सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी का स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने बुधवार शाम कमान संभाल ली। डयूटी शुरू करने से पहले जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ किया।
पुलिस की व्यवस्थाओं के लिहाज से मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी क्राइम व यातायात जितेंद्र मेहरा को यातायात व्यवस्था और एटीसी के उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार को स्नान पर्व पर सभी व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ब्रीफिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गुरुवार को गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कंट्रोल रूप से सीसीटीवी कैमरे चौकस निगरानी रखेंगे।
मेला क्षेत्र पुलिसकर्मियों के साथ ही बम डिस्पोजल यूनिट व डॉग सक्वाड जैसी टीमें लगातार सक्रिय रहकर रेलवे स्टेशन व बस अड्डा और मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगी। भीड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि सभी व्यवस्था चाक-चौबंद हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पूरा फोकस रहेगा।
मोबाइल केवल जरूरी काम के लिए
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान केवल आवश्यक कार्य के लिए ही मोबाइल फोन का प्रयोग करें। मेलों के दौरान फैलने वाली अफवाह अक्सर बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है।
इन्हें रोकने के लिए सादे वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मी, एलआईयू व चेतक और मोबाईल वाहन क्षेत्र में सतर्क दृष्टी रखें। किसी भी शरारती तत्व की गड़बड़ी फैलाने की जानकारी मिलने या ऐसी किसी घटना की आशंका होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य तौर पर हरकी पैड़ी के गंगा घाट, मनसा देवी व चंडी देवी मन्दिरों में भीड़ का अत्याधिक दबाव रहता है। घाटों और मंदिरों को निरंतर खाली कराने व श्रद्धालुओं को तरतीब से बाहर निकालने के लिए सजग रहें। ताकि किसी प्रकार की भगदड़ की संभावना न हो।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन के दौरान वाहनों के भारी दबाव का भी सामना करना होगा। आप सभी अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। इस चुनौती से आपसी समन्वय बनाते हुए टीम वर्क के साथ पार पाएंगे।
स्नान डयूटी में तैनात पुलिस बल
अपर पुलिस अधीक्षक-03, पुलिस उपाधीक्षक-09, निरीक्षक/थानाध्यक्ष - 18, उपनिरीक्षक/ अपर उपनिरीक्षक - 60, महिला उपनिरीक्षक/ महिला अपर उपनिरीक्षक- 10, हैड कांस्टेबल व 243, महिला कांस्टेबल- 46, यातायात निरीक्षक - 03, उपनिरीक्षक/ अपर उपनिरीक्षक यातायात- 14, हैड कांस्टेबल/ कांस्टेबल टीपी - 26, BDS / डॉग स्कवॉड - 01 टीम, फायर टेंडर मय यूनिट -04, घुड़सवार दल- 02 टीम, फ्लड कंपनी- 01, जल पुलिस- 16 कर्मी, प्लाटून, पीएसी - 04 कंपनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।