Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी कब है? इस दिन शुरू होगा 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव
Ganesh Chaturthi 2022 गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियां बाजारों मेंे सज गई हैं। परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी (31 अगस्त ) स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुड़की: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए शिक्षानगरी में भगवान गणेश की रंग-विरंगी और आकर्षक मूर्तियां सज गई हैं। लाल बाग के राजा, सिंहासन और पगड़ी वाले गणेश सहित भगवान गणपति की एक से बढ़कर एक मूर्तियां मिल रही हैं। परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी (31 अगस्त ) से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है।
मूर्तियों की कीमत में हुई वृद्धि
वहीं, इस साल गणेश चतुर्थी महोत्सव पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। भगवान गणेश की बड़ी मूर्तियों की कीमत में जहां 400-500 रुपये की वृद्धि हुई है, वहीं छोटी मूर्तियां 100-150 तक महंगी हुई हैं।
31 अगस्त से शुरू हो रहा महोत्सव
गणेश चतुर्थी महोत्सव (Ganesh Chaturthi) 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। गणपति को पांडाल और घर-घर में विराजमान कर दस दिन तक विधिविधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं, नौ सितंबर 2022 (Ganesh visarjan 2022 date) किया जाएगा।
श्रद्धालुओं ने शुरू की तैयारियां
इसे लेकर शहर में गणेश उत्सव मनाने वाली समितियों और घर-घर में गणपति को विराजमान करने वाले श्रद्धालुओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर के पूर्वी अंबर तालाब स्थित दुकानों सहित अन्य जगहों पर गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्तियां सजने लगी हैं।
कई तरह की हैं गणेश की मूर्तियां
वहीं शहरवासियों की ओर से मूर्तियों की बुकिंग करानी भी शुरू कर दी गई है। पूर्वी अंबर तालाब स्थित मूर्ति की दुकान में लाल बाग के राजा, सिंहासन वाले गणेश, पगड़ी वाले गणेश, मूषक राज, बाल गणेश की मूर्तियां उपलब्ध हैं।
- श्रद्धालुओं की ओर से सबसे अधिक लाल बाग के राजा की मूर्ति को पसंद किया जा रहा है।
- दुकानों में छह इंच से लेकर पांच फुट तक की मूर्तियां मिल रही हैं।
बाल गणेश की मूर्ति की 2500 रुपये में
पूर्वी अंबर तालाब स्थित रजत मूर्ति केंद्र के सत्यम पटवा ने बताया कि लाल बाग के राजा की एक फुट से लेकर चार फुट तक की मूर्ति की कीमत 650 से लेकर 6000 रुपये तक है। सिंहासन वाले भगवान गणेश की मूर्ति 650-3500, पगड़ी वाले गणपति 250-2500 और बाल गणेश की दो फुट की मूर्ति की कीमत 2500 रुपये है।
मेरठ, आगरा, कोलकाता और मुंबई से लाई मूर्तियां
इनके अलावा वस्त्र और आभूषण वाले भगवान गणेश की मूर्तियां भी पसंद की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल मूर्तियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। बड़ी मूर्तियों की कीमत में 400-500 रुपये और छोटी मूर्तियों की कीमत में 100-150 तक उछाल आया है। बताया कि मेरठ, आगरा, कोलकाता और मुंबई से मूर्तियां लाई गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।