Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की बताकर 30 हजार में बेची पीतल की घड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हरिद्वार शातिर ठगों ने शहर के एक व्यापारी को 30 हजार रुपये की चपत ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोने की बताकर 30 हजार में बेची पीतल की घड़ी

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शातिर ठगों ने शहर के एक व्यापारी को 30 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीतल की घड़ी को सोने की बताकर उससे रुपये ठग लिए। ठगों ने इतनी सफाई से कारोबारी को शिकार बनाया कि वह उनके इरादे भांप नहीं सका। दो दिन तक व्यापारी ने किसी को कुछ नहीं बताया। परिजनों को ठगी का पता चलने पर पुलिस को तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मायापुर क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने सोमवार को बैंक से 30 हजार की नगदी निकाली। कुछ दूरी पर उसे एक व्यक्ति मिला। उसने व्यापारी से सुनार की दुकान का पता पूछा। जेब से सुनहरे रंग की घड़ी निकालते हुए उसने बताया कि सोने की यह घड़ी किसी सुनार को बेचनी है। सोने की तरह चमक रही घड़ी देखकर व्यापारी के मन में उसे खरीदने की बात आ गई। उसने पूछा कि क्या कीमत लोगे। ठग ने बताया कि पैसों की सख्त जरूरत होने के चलते वह सिर्फ 40 हजार रुपये में घड़ी दे देगा। प्लानिग के तहत ठग के तीन साथी वहां पहुंच गए और अंजान राहगीर बनकर उनके बातचीत में शामिल हो गए। उनमें एक साथी तुरंत घड़ी खरीदने के लिए तैयार भी हो गया। व्यापारी उनकी प्लानिग समझ नहीं पाया और घड़ी लेने की जिद पर अड़ गया। व्यापारी का कहना था कि सौदा उसके साथ तय हुआ है। कुल मिलाकर 30 हजार रुपये लेकर व्यापारी को घड़ी थमा दी गई। घर जाकर परिजनों को उसने पूरी कहानी बताई तो परिजनों ने देखते ही पहचान लिया कि घड़ी पीतल की है। शहर कोतवाली के एसएसआइ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि ठगों की तलाश की जा रही है।