मंगाया चार हजार में सैमसंग का मोबाइल, निकली देवी की मूर्ति
सैमसंग का महंगा मोबाइल मात्र चार हजार रुपये में मिलने के लालच में एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। मोबाइल की जगह पार्सल मेंं देवी की मूर्ति निकलने पर उसने डाकघर में हंगामा काटा।
बहादराबाद, हरिद्वार [जेएनएन]: सैमसंग का महंगा मोबाइल मात्र चार हजार रुपये में मिलने की आफर के झांसे में एक युवक आ गया। उसने मोबाइल मंगवाया, लेकिन पैकिंग खोलने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस पर युवक ने डाकघर में हंगामा भी काटा।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी कुतुबपुर को 29 दिसंबर को दिल्ली रोहिणी से एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि एक सैमसंग का एक महंगा मोबाइल फोन चार हजार रुपये में मिल रहा है।
पढ़ें-दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी
इस पर अंकित ने मोबाइल फोन बुक करा दिया। इसके बाद गत दिवस बहादराबाद डाकघर से डाकिये ने अंकित को फोन किया कि उसका पार्सल आ गया है। इस पर वह डाकघर पहुंचा और चार हजार रुपये देकर पार्सल ले लिया।
पढ़ें:-ट्रेनिंग के नाम पर चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया युवक
जब उसने पार्सल खोला तो भीतर देवी की मूर्ति निकली। वह पार्सल को वापस कर रुपये मांगने लगा। इस पर डाक कर्मियों ने मना कर दिया। इसके बाद अंकित ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। देखते देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस ने अंकित को शांत कराया। थानाध्यक्ष मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।