Railways: धर्मनगरी जा रहे हैं तो हो जाओ सावधान, अमृतसर जनशताब्दी और श्रीगंगानगर इंटरसिटी समेत चार ट्रेन आज रद; ये है कारण
पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। हरिद्वार और ऋषिकेश से चलने वाली अमृतसर जनशताब्दी श्रीगंगानगर इंटरसिटी समेत चार ट्रेन आज रद की गई हैं। पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसानों के आंदोलन से रेलयात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भीषण गर्मी में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते जहां कई ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं, वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश से चलने वाली अमृतसर जनशताब्दी, श्रीगंगानगर इंटरसिटी समेत चार ट्रेन 22 अप्रैल को रद की गई हैं।
ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत
पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसानों के आंदोलन से रेलयात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भीषण गर्मी में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
आंदोलन के चलते अंबाला रूट की ट्रेन रद
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल सोमवार को गाड़ी संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, गाड़ी संख्या 14501 हरिद्वार-ऊना, 14502 ऊना-हरिद्वार, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी, 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर इंटरसिटी, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर और 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश रद कर दी गई हैं। उप स्टेशन अधीक्षक वीके मलिक ने इसकी पुष्टि करते बताया कि पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते अंबाला रूट की ट्रेन रद की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।