Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: ...तो इस कारण कैसिंल हुईं ये ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:01 PM (IST)

    फिरोजपुर कैंट से धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13 घंटे और वापसी में धनबाद से फिरोजपुर कैंट नौ घंटे लेट रही। जम्मूतवी से हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे अमृतसर से देहरादून दून एक्सप्रेस चार घंटे योगनगरी ऋषिकेश से पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ट्रेनें 3-3 घंटे और श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश और जम्मूतवी से कोलकाता कोलकाता एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट रही।

    Hero Image
    बाड़मेर, श्रीगंगानगर समेत पांच जोड़ी ट्रेनें हुईं कैंसिल

    संवाद सूत्र, लक्सर। पंजाब में शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को जहां रद किया गया है। वहीं कुछ के रूट परिवर्तित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला जिले के शंभू बार्डर पर किसान 17 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है। सोमवार को भी हरिद्वार, लक्सर और रुड़की की पांच ट्रेन, बाड़मेर- हरिद्वार,हरिद्वार- श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर- हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस और हरिद्वार से अमृतसर और अमृतसर से हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रही।

    धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13 घंटे लेट

    फिरोजपुर कैंट से धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13 घंटे और वापसी में धनबाद से फिरोजपुर कैंट नौ घंटे लेट रही। जम्मूतवी से हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे, अमृतसर से देहरादून, दून एक्सप्रेस चार घंटे, योगनगरी ऋषिकेश से पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस ट्रेनें 3-3 घंटे और श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश और जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस दो-दो घंटे।

    स्पेशल ट्रेन का रूट डायवर्ट करके चलाया गया

    श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से वाराणसी, वाराणसी एक्सप्रेस और पुरैना कोर्ट से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन लगभग एक-एक घंटे लेट पहुंची। इनके अलावा जयनगर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन का रूट पुरानी दिल्ली से लुधियाना और अमृतसर से कटिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस को लुधियाना से नई दिल्ली डायवर्ट करके चलाया गया।

    यह भी पढ़ें- Bijli Bill: बिजली विभाग ने सिक्योरिटी मनी वसूलने के लिए निकाला नया तरीका, अब एकमुश्त की जगह हर माह बिल में जुड़ेगी रकम