गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचा था लखनऊ का परिवार, धर्मशाला में हुआ ऐसा कांड; मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए लखनऊ के एक श्रद्धालु परिवार के पांच मोबाइल फोन, एक कीमती घड़ी और 61 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। यह घटना हरकी पैड़ी क्षेत्र की आनंद निवास धर्मशाला में हुई, जहाँ चोरों ने दिनदहाड़े चार कमरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया, जब परिवार गंगा स्नान करने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे लखनऊ निवासी एक श्रद्धालु परिवार के पांच मोबाइल फोन, कीमती घड़ी और 61 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। परिवार हरकी पैड़ी क्षेत्र की आनंद निवास धर्मशाला में ठहरा हुआ था। चोरों ने दिनदहाड़े चार कमरे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ की एलडीए कॉलोनी, सेक्टर सी-1 निवासी विशाल कुमार सिंह अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आए थे। परिवार हरकी पैड़ी क्षेत्र में मोती बाजार स्थित आनंद निवास धर्मशाला के चार कमरों में ठहरा हुआ था।
दोपहर में सभी सदस्य कमरों में ताला लगाकर घाट पर स्नान करने गए। स्नान के बाद लौटने पर एक कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे से 17 हजार की नकदी सहित पर्स और पांच मोबाइल फोन गायब मिले। जबकि उनकी पत्नी का पर्स भी गायब था। जिसमें 44 हजार की नकदी एक घड़ी और चार मोबाइल फोन थे। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धर्मशाला और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए चोरों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।