Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्टेशन पर यात्रियों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी दवाएं, उत्तराखंड के इस जिले में खुलेगा पहला जन औषधि केंद्र

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 06:09 PM (IST)

    Jan Aushadhi Center Railway Station पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह जन औषधि केंद्र अभी देश के 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे। मुरादाबाद रेल मंडल का पहला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर खोला जाएगा। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सुविधा को देश के कुल 50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने करने का फैसला किया है। बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

    Hero Image
    Jan Aushadhi Center Railway Station : योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर खुलेगा पहला जन औषधि केंद्र

     जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। रेल यात्रियों को सहज एवं रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया है।

    पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह जन औषधि केंद्र अभी देश के 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे। मुरादाबाद रेल मंडल का पहला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर खोला जाएगा।

    रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सुविधा को देश के कुल 50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने करने का फैसला किया है। बाद में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशनों पर भी खुलेंगे जन औषधि केंद्र, केंद्र सरकार के इस पहल से रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन परिसर में ही आउटलेट खोले जाएंगे ताकि यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन तक आने-जाने वाले नागरिकों को भी सुविधाजनक तरीके से सस्ती दवाएं मिल सके।

    उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल का योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन उत्तराखंड राज्य का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन, बहुप्रतिक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है। इसके अलावा पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण यह स्टेशन उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का भी प्रवेश द्वार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में योगनगरी रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह में कुल 07 ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिनमें प्रतिदिन लगभग 2800 यात्री आवाजाही करते हैं।

    यह भी पढ़ें: देशभर में खुलेंगे दो हजार जन औषधि केंद्र सहकारिता मंत्रालय का कृषि ऋण समितियों को लेकर फैसला

    मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि योगनगरी स्टेशन पर रेल मंडल का पहला जन औषधि केंद्र आउटलेट खोलने का निर्णय लिया गया है।

    इस आउटलेट के लिए पात्र व्यक्ति के साथ तीन वर्ष का अनुबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर 120 वर्गफीट जगह पर आउटलेट का निर्माण रेलवे की ओर से कराया जाएगा।

    इन स्टेशनों पर खुलेंगे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

    रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी देश के 50 स्टेशनों पर आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है। इन स्टेशनों में सिकंदराबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा, योग नगरी ऋषिकेश, काशीपुर, मालदा टाउन, खड़गपुर, मदन महल, बीना, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, न्यू तिनसुकिया, लुमडिंग, रंगिया, दरभंगा, पटना, कटिहार, जांजगीर-नैला, बागबाहरा, आनंद विहार, अंकलेश्वर, महेसाणा जंक्शन, पिंपरी, सोलापुर, नैनपुर, नागभीड, मलाड, खुर्दा रोड, फगवाड़ा, राजपुरा, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी, तिरुपति, सिनी जंक्शन, श्रीनगर, एसएमवीटी बेंगलुरु, बंगारपेट, मैसूर, हुबली जंक्शन, पलक्कड़, पेंड्रा रोड, रतलाम, तिरुचिरापल्ली जंक्शन, इरोड और डिंडीगुल जंक्शन शामिल हैं।