Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल की बच्‍ची को पिता ने नहर में फेंका, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 06:50 AM (IST)

    हरिद्वार में एक पिता ने गरीब से तंग आकर अपनी चार साल की बच्‍ची को नहर में फेंक दिया। पुलिस के गोताखोर ने बच्‍ची को नहर से बाहर निकाला और अस्‍पताल में भर्ती कराया।

    कलियर, [जेएनएन]: गरीबी से तंग एक पिता ने चार साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। गनीमत रही कि गोताखोरों ने किसी तरह से बच्ची को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। बच्ची को मां की सुपुर्दगी में दे दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

    कलियर में इमाम साहब क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय महबून दरगाह क्षेत्र में टोपी और रुमाल बेचकर जीविका चलाता है। महबून की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ समय से खराब चल रही है। परिवार के लालन-पालन में उसे कठिनाई भी आ रही है। महबून के पांच बेटी और दो बेटे हैं। दो लड़कियों की उम्र तो शादी की हो गई, लेकिन मुफलिसी के चलते वे उनकी शादी नहीं करा पा रहा है। इसे लेकर वह काफी परेशान चल रहे हैं।

    शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे महबून अपनी सबसे छोटी चार साल की बेटी को लेकर गंगनहर पुल पर पहुंचा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उसने अपनी बेटी को पुल से गंगनहर में फेंक दिया। यह नजारा देख लोगों ने शोर मचा दिया। इसी बीच बच्ची की मां भी मौके पर पहुंच गई। मेला ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के गोताखोर जय सिंह, अजीत तोमर, विशाल ने बच्ची को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाला। घटना के बाद से पिता मौके से फरार है। जिसे पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-चार बच्चों के पिता संग युवती फरार, पकड़ी गई तो करने लगी ये जिद

    बच्ची को मेला अस्पताल ले जाया गया और उसे उपचार के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। थाने में रोते हुए महिला ने बताया कि परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पति तनाव में था। पिछले कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। थानाध्यक्ष मोहन सिंह का कहना है कि महिला ने अपने पति के खिलाफ कार्रवाई से इन्कार किया है। बच्ची की हालत ठीक है समय रहते गोताखोरों ने उसे बचा लिया।

    पढ़ें:-हत्यारे पिता व दो पुत्रों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा