Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम में पड़े पिता ने बच्चों को भीख मांगने के लिए छोड़ा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 08:11 PM (IST)

    हरिद्वार में कलियर थाना पुलिस ने स्माइल ऑपरेशन के तहत चार बच्चों को बरामद किया है। ये चारों बच्चे पुलिस को कलियर साबिर पाक की दरगाह में भीख मांगते हुए मिले।

    प्रेम में पड़े पिता ने बच्चों को भीख मांगने के लिए छोड़ा

    कलियर(हरिद्वार), [जेएनएन]: जिले की कलियर थाना पुलिस को ऑपरेशन इस्माइल के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कलियर साबिर पाक की दरगाह से भीख मांग रहे चार बच्चों को बरामद किया है।

    पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनके पिता करीब 10 दिन पहले उन्हें यहां पर भीख मांगने के लिए छोड़कर चले गए। दो साल पहले उनकी मां का निधन हो गया था। बच्चों ने कहा कि उनके पिता का अब किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि यह बच्चे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जब उनके पिता उन्हें यहां छोड़कर गए तो किसी महिला ने उन्हें भीख मांगने को कहा, लेकिन जब बच्चों  ने नहीं माना तो महिला ने बच्चों से मारपीट की।

    फिलहाल पुलिस ने बच्चों को हरिद्वार चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है। वहीं चाइल्ड लाइन के सदस्य हितेश कुमार ने बताया कि बच्चियों को देहरादून बालिका सदन में भेजा जाएगा, जबकि बच्चे को शिशु निकेतन में भेजा जाएगा। 

     

     यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड नकली लेडी डॉक्टर ने प्रेमी को बुलाया, फिर ऐसे लगाया चूना

    यह भी पढ़ें: तीन बच्‍चों की मां को उड़ा ले गया दिलदार, बदनाम हुआ गुलदार