Roorkee Crime: पिता ने नुकीले सरिया से हमला कर बेटे को मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद मौके से फरार
कलियर के रंघड़वाला गांव में एक पिता ने अपने 35 वर्षीय बेटे सन्नी की हत्या कर दी। सन्नी शराब पीने का आदी था और पिता द्वारा मना करने पर भी वह नहीं माना। गुस्से में पिता घसीटा ने सन्नी के सीने पर सरिये से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पिता फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सवांद सूत्र जागरण, कलियर। कलियर क्षेत्र के राघड़वाला में पिता ने बेटे (35) की नुकिले सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बेटे को शराब पीने से रोकने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद में पिता ने उस पर हमला किया था। हत्या के बाद पिता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है कर दी है।
कालियर थाना क्षेत्र के राघड़वाला वाला गांव निवासी घसीटा अपनी पत्नी अपने बेटे सनी (35) पुत्रवधु सुषमा के साथ रहता है। पिता पुत्र रुड़की में मजदूरी करते थे। बताया गया है कि सन्नी के शराब पीने की आदत को लेकर परिवार के लोग परेशान थे। इसके चलते ही पिता पुत्र में शुक्रवार की देर शाम विवाद हुआ।
विवाद इतना बड़ा कि उनके बीच मारपीट हो गई। इसी बीच घसीटा ने नुकीले सरिया से सन्नी के सीने पर वार कर दिया। नुकीला सरिया सन्नी के सीने में धंस गया और उसके मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से मौके पर हड़कंप मच गया । इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कलियर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
साथ ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है बताया गया है कि सन्नी के बेटे समेत तीन संतान हैं। जिनमे आयुष (15), प्रणीति (8) , दिव्या(6) है। वही पति की मौत के बाद पत्नी सुषमा का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। पिता पुत्र में विवाद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।