रुड़की में ऑनर किलिंग: अफेयर से नाराज था पिता, बेटी को गंगनहर में डुबोकर मारा; कांवड़ यात्री बने घटना के गवाह
मंगलौर में एक पिता ने अपनी बेटी को गैर-बिरादरी के युवक से प्रेम करने के कारण गंगनहर में डुबोकर मार डाला। हत्या के बाद भागते समय कांवड़ यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव की तलाश जारी है। आरोपी पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ था उसने पहले भी उसे समझाने की कोशिश की थी।

संवाद सहयोगी, मंगलौर। मंगलौर में एक पिता ने बेटी के गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करने पर उसे गंगनहर में डूबाेकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद वहां से भागते समय उसे वहां से जा रहे कांवड़ यात्रियों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर रही है।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला गांव निवासी प्रदीप धीमान की बेटी प्रांची (18) कक्षा 11 की छात्रा थी। उसका काफी समय से गांव के ही एक गैर बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके स्वजन को थी। इस बात से छात्रा के पिता प्रदीप धीमान नाराज थे। कई बार बेटी को प्रेम संबंध समाप्त करने के लिए समझाया गया था, लेकिन वह युवक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी।
शादी करने की पकड़ ली थी जिद
बेटी के नहीं मानने पर पिता ने एक सप्ताह पहले उसे रुड़की में मंगलौर रोड पर स्थित एक ध्यान केंद्र में छोड़ा था। जिससे की वह इन बातों से दूर हो जाये। शनिवार की देर शाम को वह बाइक से बेटी को घर जाने लिए आश्रम में पहुंचा था। आश्रम से बेटी से मिलने के दौरान फिर इनके बीच प्रेम प्रसंग की बात उठ गई।
छात्रा ने फिर से युवक के साथ शादी करने की जिद पकड़ ली। पिता ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ। इसके चलते ही पिता ने बेटी को ठिकाने लगानी की मन ही मन योजना बना डाली। प्रदीप धीमान बेटी को बाइक पर लेकर मंगलौर की तरफ चल दिया। इसके बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
बेटी की जिद से नाराज होकर प्रदीप उसे लेकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। गंगनहर पुल के पास खड़े होकर वह बेटी से बात करने लगा। इसी बीच प्रदीप ने मौका पाकर बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया। जिस समय यह घटना हुई।
उस समय वहां से कांवड़ यात्री जा रहे थे। यह देख उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बाइक कब्जे में ले ली। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर ही है।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि प्रदीप धीमान ने गैर बिरादरी के युवक के साथ बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस शव की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।