वहशी बाप! अपनी ही बेटियों पर बुरी नजर, एक से दुष्कर्म; मां ने किया विरोध तो घर से निकाला
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि आरोपी पिता का व्यवहार दूसरी बेटी के साथ भी ठीक नहीं था और उसके साथ भी छेड़छाड़ की गई। मंगलौर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की।

जागरण संवाददाता, रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने एवं बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पत्नी ने आरोप लगाया कि दूसरी लड़की के साथ भी आरोपित पिता का व्यवहार ठीक नहीं था। उनके साथ भी छेड़छाड़ की गई। हालांकि एक बेटी की शादी हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही महिला को पति ने मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया है। अब उसको अपनी बेटियों को इज्जत का खतरा मंडरा रहा है।
60 साल के बुजुर्ग ने बच्ची से की अश्लील हरकत
वहीं दूसरी ओर मंगलौर में एक 60 साल के बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।