हरिद्वार में फक्कड़ बाबा ने नेपाल के युवक को चाकू से गोदा, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक फक्कड़ बाबा ने नेपाल के युवक भीमा पर चाकू से हमला कर दिया। शराब पीने को लेकर विवाद होने पर बाबा ने भीमा को गोद डाला। भीमा ने भी पलटवार करते हुए बाबा को ईंट मारी। अपनी जान बचाने के लिए भीमा रेलवे स्टेशन में घुसा लेकिन बाबा ने पीछा करते हुए उसे टिकट काउंटर के पास चाकू मार दिया।

जासं, हरिद्वार। फक्कड़ बाबा ने नेपाल के युवक को चाकू से गोद डाला। घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन की है। नेपाल के गाबिस नंबर-3 आंचल भीरी का रहने वाला भीमा शुक्रवार को रोडवेज बस अड्डे पर बैठा हुआ था। पास में एक फक्कड़ बाबा बैठा हुआ था।
शराब पीने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और फक्कड़ ने चाकू निकाल कर भीमा पर हमला कर दिया। पलटवार भीमा ने भी ईट उठाकर पकड़ के सिर में दे मारी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और भीमा अपनी जान बचाने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में घुस गया।
पीछा करते हुए पकड़ बाबा स्टेशन में ही घुस गया और टिकट काउंटर के पास भीमा को चाकू से गोदकर फरार हो गया।
इंस्पेक्टर जीआरपी बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित बाबा की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।