Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी,,,कांग्रेस में नहीं चलेगी गुटबाजी: भावना झा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 10:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हरिद्वार कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव की प्रभारी बिहार की पूर्व विधायक भावना ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्द्वानी,,,कांग्रेस में नहीं चलेगी गुटबाजी: भावना झा

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव की प्रभारी बिहार की पूर्व विधायक भावना झा ने रविवार को हरिद्वार पहुंचकर कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली। चुनाव प्रभारी ने साफ किया कि पार्टी में गुटबाजी सहन नहीं की जाएगी। जो लोग समानांतर कांग्रेस चला रहे हैं और मुख्य कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं, उनके कार्यकलापों से प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनखल स्थित वैश्य कुमार सभा भवन में बैठक को संबोधित करते हुए भावना झा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने उन्हें जनपद में संगठन के चुनाव कराने के लिए भेजा है। चुनाव सर्वसम्मति से हों या मतदान से इसका निर्णय सभी की राय जानने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा नियुक्त बीआरओ प्रत्येक ब्लाक में मीटिग करेंगे और अपनी रिपोर्ट डीआरओ को देंगे इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में कांग्रेस कमजोर नहीं है। जरूरत एकजुट होकर फिरकापरस्त ताकतों से लड़ने की है। तभी कामयाब होंगे व विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में सभी को बिना किसी भेदभाव के जोड़ने का कार्य किया और करते रहेंगे। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत संगठन की वजह से आज वह विधायक हैं। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजवीर चौहान, प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पार्षद उदयवीर चौहान, पूर्व विधायक रामयशसिंह, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, प्रदेश महासचिव फुरकान अली, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, महानगर उपाध्यक्ष निशा शर्मा, वरिष्ठ नेता ओपी चौहान, प्रदेश सचिव बीएस तेजियान, नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मध्य हरिद्वार ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, शिवालिक नगर ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह व संयोजक अशोक उपाध्याय, प्रदेश महासचिव संजीव चौधरी, कैलाश प्रधान, रवीश भटीजा, दिनेश पुंडीर, नावेज अंसारी, धर्मवीर सैनी, रणवीर शर्मा, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।