Uttarakhand Crime: फेसबुक पर दोस्ती, युवती को हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म
Uttarakhand Crime दिल्ली की एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती के बाद हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने दिल्ली से जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि अनुज नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती करने के बाद हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की ओर से भेजी गई जीरो एफआइआर में पीड़िता ने बीते 19 अप्रैल की घटना बताई है। पुलिस ने आरोपित व उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के लिबासपुर में श्यामपुर बदली थानाक्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीते मार्च के महीने में फेसबुक पर उसकी अनुज नामक युवक से जान पहचान हुई थी। कुछ दिन बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
आरोप है कि अनुज ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी का झांसा दिया और 19 अप्रैल को हरिद्वार मिलने बुलाया। युवती अपनी छोटी बहन के साथ मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची। यहां अनुज और उसका चचेरा भाई अंकुश पहले से मौजूद थे। उन्होंने दोनों बहनों को अपनी कार में बिठाया और हरिद्वार लेकर पहुंचे, जहां हरिदर्शन अपार्टमेंट स्थित एक होटल में दो कमरे बुक किए गए।
पीड़िता का आरोप है कि अंकुश ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर एक अलग कमरे में भेज दिया। इसी दौरान अनुज ने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। अगले दिन सुबह दोनों बहनों को वापस मुजफ्फरनगर स्टेशन छोड़ दिया गया। युवती का आरोप है कि इसके बाद अनुज ने शादी से इनकार कर दिया और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
पीड़िता ने अपने नजदीकी थाने में शिकायत दी। मामला हरिद्वार का होने के चलते जीरो एफआईआर दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए केस हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया।
शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों आरेापितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक कहां के निवासी हैं, इस बारे में पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।