Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee Crime: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पांव में लगी गोली, दूसरा फरार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान बादल के रूप में हुई है। बादल ने अपने साथी रितिक के साथ मिलकर जुर्म कबूला है।

    Hero Image
    चेन लूट का खुलासा, जांच जारी। फोटो - जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। गुरुवार की देर रात को पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पांव में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भिजवाया है। वही फरार की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की रात करीब ग्याहर बजे सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया है। इस सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार, कांस्टेबल युनूश बेग, कांस्टेबल रणबीर समेत अन्य पुलिसकर्मियाें ने चेकिंग शुरू कर दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक श्रीवास्तव ने अलग अलग प्वाइंटों पर चेकिंग शुरू कर दी।

    पुलिस की टीम ने कलियर गंगनहर पटरी रोड पर सोलानी पार्क के निकट चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब एक बजे कलियर की तरफ से एक बाइक को रुकने का इशारा किया। बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस को देखते ही इन्होंने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग से पुलिस मे हड़कंप मच गया। फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे।

    इसके बाद बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले। जिसके बाद वायरलैस सेट पर सूचना प्रसारित की गई। जिसके बाद आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया।

    घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भेजा गया। एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ मंगलौर नरेंद्र पंत सिविल अस्पताल पहुंचे और बदमाश से पूछताछ की। घायल बदमाश ने अपना नाम बादल निवासी चौंधाहेडी थाना देवबंद, जिला सहारनपुर उप्र बताया। बदमाश ने बताया कि उसके फरार होने वाले साथी का नाम रितिक बताया। बादल ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर बुधवार की सुबह मार्निंग वॉक पर जा रही महिला से पीरबाबा कालोनी के पास चेन लूट ली थी। पुलिस आरोपितों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

    तेलीवाला गांव में रहते है दोनों बदमाश

    रुड़की: पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड में पकड़ा गया बदमाश बादल और रितिक तेलीवाला गांव में किराये पर रहते है। बादल के पिता और भाई सब्जी का ठेला लगाते है। जबकि बादल भी कभी कभार सब्जी के ठेले पर बैठता था। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक दोनों के अपराधिक इतिहास का पता नहीं लगा है। दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।