Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में घुसे हाथी ने तोड़ी बाउंड्री वॉल, लोगों में दहशत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 08:03 PM (IST)

    ऋषिकेश के खाादरी ग्रामसभा के लोग हाथियों के आतंक से बेहद परेशान है। अब हाथी गांव की गलियों में घुसकर लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    गांव में घुसे हाथी ने तोड़ी बाउंड्री वॉल, लोगों में दहशत

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश की खादरी ग्रामसभा में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों को पिछले 15 दिनों से हाथियों ने परेशान किया हुआ है और अब तो हाथियों ने गांव में घुसकर लोगों की बाउंड्रीवॉल और फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खदरी ग्रामसभा के लोग हाथियों के आतंक से बेहद परेशान है। शाम ढलते ही हाथी ग्रामीणों की फसल को चट करना शुरू कर देते हैं और अब तो वह गांव की गलियों में घूमते हुए ग्रामीणों के बाउंड्रीवाल और आंगन में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

    हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने कर्इ बार वन विभाग को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की है। बावजूद इसके वन विभाग की नींद नहीं खुल रही है। 

    हाल ही में हाथी ने ग्रामीणों के खेतों, गांव की गलियों और आंगन में जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मनोहरलाल चमोली की बाउंड्री वॉल, पूर्व प्रधान मुनेंद्र रयाल के खेतों और आंगन में लगी सब्जियों को रौंद डाला। विजय सिंह, चंदन सिंह नेगी, मंगनी राम रयाल, हीरामणि भट्ट, रणवीर सिंह समेत कई लोगों के खेतों में खड़ी धान की फसल को भी हाथी चट कर गया। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 4 राउंड फायर कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। 

    वहीं लकड़घाट में भी हाथी लगातार गांव वालों के गन्ने और धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। इस परेशानी से निजात दिलाने और मुआवजे को लेकर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा है। हाथियों के इस तरह से गांव में घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अधिकांश ग्रामीणों ने हाथी के डर से मॉर्निंग वॉक तक छोड़ दी है। 

    यह भी पढ़ें:उत्‍तराखंड में विश्व बैंक की मदद से थमेगा मानव-वन्यजीव संघर्ष

     यह भी पढ़ें: टिहरी झील ने बदली वन्य जीवन की धारा, होगा अध्ययन

    यह भी पढ़ें: फूलों की घाटी में लगे ट्रैप कैमरों में कैद हुए दुर्लभ वन्यजीव