Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: कीचड़ में फिसलकर गिरे गजराज, वीडियो वायरल होने पर रेंज ऑफिसर ने लोगों के की ये अपील

    हरिद्वार में मंगलवार को एक हाथी सड़क पर बने गड्ढे और कीचड़ में फिसल गया जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हाथियों का झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में घुस आया था जिसमें से एक हाथी वर्कशॉप में घुस गया और फिर सड़क पर फिसल गया। वन विभाग ने लोगों से हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

    By Shailendra prasad Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    कीचड़ में फिसला, गिरा और फिर लचकते हुए आगे बढ़ा गजराज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वर्षाकाल में खस्ताहाल हो चुकी सड़कों का खामियाजा शहर के लोग तो भुगत ही रहे हैं। लेकिन, मंगलवार को कुनबे के साथ जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा एक हाथी सड़क पर बने गड्ढे व कीचड़ में फिसल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों की धड़कन बढ़ गई। हालांकि गजराज फिसला, गिरा और फिर लचकते हुए आगे बढ़ गया। हरिद्वार की सड़कों की हालत देखकर गजराज भी कह रहे होंगे, ऐसे गड्ढे और फिसलन तो जंगल के रास्तों में भी नहीं हैं।

    हाथियों के झुंड का लगातार शहरी क्षेत्रों में प्रवेश स्थानीय लोगों के लिए चिंता और दहशत का कारण बनता जा रहा है। मंगलवार सुबह एक बार फिर ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला, जब हाथियों का झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में आ धमका।

    इन्हीं में एक हाथी भागते समय अचानक सड़क पर फिसला और धड़ाम से गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुंड में शामिल एक हाथी अचानक रास्ता छोड़कर ओम साईं मोटर्स की वर्कशाप में घुस गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

    जबकि झुंड के बाकी तीन हाथी सड़क की ओर आगे बढ़ते रहे। वर्कशाप में दाखिल हुआ हाथी कुछ ही क्षण बाद तेजी से बाहर निकला और घूमते समय सड़क पर बने गड्ढे व कीचड़ में फिसलकर जमीन पर गिर गया।

    हालांकि इसके बाद हाथी तुरंत तेजी से उठा और झुंड के साथ आगे बढ़ गया। घटना के दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, परंतु लोग काफी देर तक सहमे रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है और आए दिन आबादी वाले हिस्सों में प्रवेश कर रहा है।

    इंटरनेट मीडिया पर भी इन हाथियों के वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों से दूरी बनाए रखें और किसी प्रकार की उकसावे वाली हरकत न करें।