Move to Jagran APP

हरिद्वार: सिलेंडर में हुए विस्फोट से दहला मंगलौर, एक की मौत; 26 लोग घायल

कस्बे के मेन बाजार में एक हलवाई की दुकान पर सिलेंडर फटने से दुकान तहस-नहस हो गई। साथ ही दुकान में काम करने वाले कारीगरों के अलावा सड़क पर चलने वाले कई राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 03:09 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 11:27 PM (IST)
हरिद्वार: सिलेंडर में हुए विस्फोट से दहला मंगलौर, एक की मौत; 26 लोग घायल
हरिद्वार के मंगलौर में हलवाई की दुकान में सिलेंडर फटने से 27 लोग घायल हो गए।

मंगलौर (हरिद्वार), जेएनएन। मिठाई की दुकान में रखे कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट में एक की मौत हुई है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल अशरफ निवासी बंदरटोल की हायर सेंटर ले जाते वक्त मौत हुई, जिसके बाद स्वजन शव को घर ले आए। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को दफना दिया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने अशरफ की मौत की पुष्टि की है। आपको बता दें कि ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकान की छत और बेसमेंट भी ध्वस्त हो गया। आसपास खड़े 50 से अधिक लोग भी इसमें मामूली रूप से चोटिल हुए। फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट की जांच के कारण तलाशने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से नमूने लिए। वहीं, एसडीआरफ की कई टीम ने मलबे के नीचे से करीब आठ गैस सिलेंडर बाहर निकाले हैं। बताया जा रहा है कि ये सिलेंडर बेसमेंट में थे।

loksabha election banner

मंगलौर के मेनबाजार में हाईवे के पास आशीष उर्फ बॉबी गर्ग की श्री बालाजी स्वीट्स के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर ही चाट का स्टॉल है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे दुकान का कारीगर स्टॉल पर चाट बना रहा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के साथ ही दुकान में भारी तबाही हो गई। विस्फोट की चपेट में आकर दुकान के कर्मचारी, ग्राहक और आसपास से जा रहे कई लोग घायल हो गए। इनमें देहरादून के एसपी क्राइम लोकजीत सिंह का हमराह पंकज कश्यप भी शामिल है।

पुलिसकर्मी दुकान पर मिठाई लेने गया था। वहीं, धमाके से दुकान के मलबे में भी कुछ लोग दब गए। धमाके की आवाज एक किमी से अधिक दूर तक सुनाई दी। आननफानन कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ रेस्क्यू शुरू किया। दुकान के मलबे से भी दो घायल निकाले गए। वहीं, सड़क पर पड़े घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की व मंगलौर अस्पताल भेजा गया। कई घायलों के सिर, गर्दन तथा चेहरे पर गंभीर चोट आई है। 

घटना के बाद एसएसपी डी. सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इससे पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराने के बाद ही सभी तथ्य उजागर होंगे। 

घायलों की सूची

  1. दीपचंद(दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी, लखनऊ, उप्र
  2. सूरज (दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी लखनऊ, उप्र
  3. शाकिब निवासी बागोवाली, ज्वालापुर, हरिद्वार
  4. फरीद निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर, हरिद्वार
  5. मिंटू निवासी मंगलौर, हरिद्वार
  6. पंकज कश्यप निवासी थिथकी कवादयपुर, मंगलौर
  7. अक्षय निवासी मंगलौर, हरिद्वार
  8. सचिन निवासी ग्राम मुंडेट, कोतवाली मंगलौर
  9. कन्हैया निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर
  10. शहराज निवासी गाम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा
  11. नौशाद निवासी ग्राम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा
  12. अमरीश निवासी ग्राम थिथकी कवादयपुर, मंगलौर
  13. सविता निवासी लिब्बरहेड़ी, कोतवाली मंगलौर
  14. उधम सिंह, निवासी थिथकी, कोतवाली मंगलौर
  15. शिव निवासी मंगलौर
  16. मोहन निवासी मंगलौर
  17. जमशेद निवासी मंगलौर
  18. सलीम निवासी मंगलौर
  19. विनोद निवासी कुरडी
  20. बृजमोहन निवासी मित्तल मार्किट
  21. कुलदीप निवासी ग्राम पनियाला, रुड़की
  22. दरशना निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर
  23. रानी निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर
  24. आशीष गर्ग(दुकान मालिक) निवासी मंगलौर 
  25. हर्ष गर्ग(दुकान के मालिक का बेटा) निवासी मंगलौर
  26. इकराम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.