Eid UL Adha: रुड़की ईदगाह में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, देश- प्रदेश की अमन सलामती की गई दुआएं
रुड़की की सभी मस्जिदों के अलावा ईदगाह में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह में भी काफी साफ-सफाई देखने को मिली। इस दौरान ईद उल अजहा की नमाज अदा कराने के बाद मुफ्ती सलीम द्वारा देश और प्रदेश की तरक्की खुशहाली आपसी सौहार्द और भाईचारे की दुआएं कराई।
जागरण संवाददाता रुड़की। रुड़की की सभी मस्जिदों के अलावा ईदगाह में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह में भी काफी साफ-सफाई देखने को मिली।
इस दौरान ईद उल अजहा की नमाज अदा कराने के बाद मुफ्ती सलीम द्वारा देश और प्रदेश की तरक्की खुशहाली ,आपसी सौहार्द और भाईचारे ,की दुआएं कराई। इस मौके पर मुफ्ती सलीम ने मुस्लिम समाज से खास अपील करते हुए कहा की कुर्बानी इस्लाम का एक महत्वपूर्ण फरीजा है कुर्बानी करते हुए बहुत बातों को ध्यान में रखना है कुर्बानी की कोई भी वीडियो ना बनाई जाए और ना ही किसी तरह का हुड़दंग मचाया जाए।
उन्होंने कहा की ईद-उल-अजहा के दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी की जाती है इसकी नुमाइश ना की जाए। कुर्बानी करते समय दूसरे समुदाय की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाए। कुर्बानी के बचे हुए अवशेषों को गड्ढे में दबाया जाए तथा सड़क पर कुर्बानी के अवशेष ना फेंके दूसरे समाज की भावनाओं का भी ख्याल करें।
उन्होंने किसी भी तरह की मोबाइल वीडियो बनाए जाने का कड़ा विरोध किया। इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सभी ने एक दूसरे को ईद उल अजहा की गले मिलकर मुबारकबाद दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।