Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:05 PM (IST)
ज्वालापुर में एक विवाहिता ने शादी के 32 साल बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार ससुराल वाले 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और इनकार करने पर उसे कमरे में बंद करके पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक विवाहिता को शादी के 32 साल बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मायके से दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने उसे कमरे में बंद कर बर्बरतापूर्वक पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीओ ज्वालापुर की जांच के बाद पुलिस ने यमुनानगर हरियाणा में बैडमिंटन कोच के तौर पर कार्यरत उसके पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सुमन निवासी गली नंबर तीन, आर्यनगर ज्वालापुर ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह 12 फरवरी 1993 को ललित यादव के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही पति ललित यादव, ससुर नाहर सिंह, सास आशा देवी और देवर अरुण यादव उसे कम दहेज लाने के ताने मारते और प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि सुमन को कई बार घर से निकाल दिया गया और मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया।
पीड़िता ने बताया कि 19 मार्च 2025 की रात ससुरालियों ने उसे कमरे में बंद कर मां-बहन की गालियां दीं और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। पति ललित और देवर अरुण ने चुन्नी से उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की, जबकि सास और ससुर ने डंडों से हमला किया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।
पीड़िता ने बताया कि बीच-बचाव में आए उसके बेटे को भी पति ललित ने बाल पकड़कर पीटा और धमकी दी। बताया कि उसका पति ललित यादव डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स आफिस, स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर यमुनानगर में बैडमिंटन कोच के पद पर कार्यरत हैं।
आरोप लगाया कि जब भी वह घर आता है, तो उसके साथ मारपीट करता है। सीओ ज्वालापुर की जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।