Coronavirus: कोराना वायरस के कारण, लक्षण और बचाव की दी गई जानकारी
हरिद्वार में कोरोना वायरस को लेकर जिले में खासी सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को इसे लेकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को बीमारी के कारण लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई।
हरिद्वार, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर जिले में खासी सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को इसे लेकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई। चिकित्सकों को पूरी निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सीएमओ ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश जारी किया ऐसे किसी भी मरीज के आने पर उनका इलाज गंभीरता से करें और निजी अस्पताल प्रबंधन इसकी सूचना तत्काल उन्हें और उनके कार्यालय को दें, जिससे आगे कदम उठाया जा सके।
इधर, बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी देने के लिये शनिवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. निशात अंजुम ने प्रशिक्षण दिया। कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। एंटी वायरल ड्रग की वायल मौजूद है। जांच और इलाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इधर रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया है। कर्मियों को चीन और नेपाल से आए पर्यटकों, यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया है।
क्या है कोरोना वायरस
-कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणु जनित रोग है।
-भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस के रोगियों से संक्रमण प्रसारित हो रहा है।
-कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के खांसने, छींकने, या संक्रमिक व्यक्ति के नजदीकी संपर्क से फैलता है।
लक्षण
यदि कोई व्यक्ति पिछले एक महीने के दौरान चीन से आया है या किसी कोरोना वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में रहा है तो उसमें निम्न लक्षण दिख सकते हैं।
-बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश और गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ और न्यूमोनिया
यह भी पढ़ें: Corona Virus: कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा एहतियाती कदम
बचाव के उपाय
-कोरोना वायरस संक्रमण का लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अनिवार्य रूप से संपर्क करें
-मास्क का उपयोग करें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए रखें
-कोरोना वायरस से अनावश्यक रूप से भयभीत होने की बजाय सावधानी व सतर्कता बचाव करें
-खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकें
-नाक, कान या मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं
-खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोएं
-अधिक मात्रा में तरल पदार्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करें
यह भी पढ़ें: Corona Virus: एमबीबीएस की छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।