बिजली चोरी पर देहरादून विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, रुड़की में पकड़े 110 मामले
देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने रुड़की में बिजली चोरी के 110 मामले पकड़े। टीम ने पुहाना, नन्हेड़ा और आनंदपुर समेत चार गांव में छापामार का ...और पढ़ें

टीम ने रुड़की में 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुड़की। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने गुरुवार की सुबह पीएसी के साथ मिलकर बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुबह पांच बजे ही छह टीमों ने छापे मारकर चार गांवों में 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। विजिलेंस की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। रुड़की क्षेत्र में विजिलेंस टीम की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
ऊर्जा निगम को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना, नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। इस पर विजिलेंस की टीम देहरादून से ही पीएसी की एक प्लाटून को साथ लेकर ढाई बजे भगवानपुर के लिए रवाना हुई। चार बजे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जुट गए। दूसरे डिविजन से भी एसडीओ एवं अवर अभियंता को बुला लिया गया। इसके बाद छह टीमों का गठन करते हुए बिजली चोरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया।
नन्हेड़ा गांव में जैसे ही टीम ने बिजली चोरी पकड़ना शुरू किया तो यहां पर हड़कंप मच गया। लोग केबल आदि खींचने लगे। इतना ही नहीं पूरे गांव में शोर मच गया। इसके बाद टीम सरठेडी शाहजहांपुर एवं खेलपुर गांव में पहुंच गई। यहां पर टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। सुबह आठ बजे तक कार्रवाई चलती रही। इसके बाद विजिलेंस टीम के आने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिस पर अभियान को स्थगित कर दिया गया।
500 लीटर के टैंक में डाली हुई थी राड
रुड़की : पुहाना गांव में विजिलेंस टीम एक मकान की छत पर पहुंची तो यहां पर टीम ने पाया कि छत पर पानी की सप्लाई के लिए 500 लीटर का टैंक रखा हुआ था। इस टैंक में बिजली की राड डाली हुई थी। सुबह छह बजे पानी खौल रहा था। इसके अलावा अधिकांश जगह हीटर एवं गीजर चोरी की बिजली से चलते हुए मिले हैं। वहीं, एक घर में तो पांच कमरों में पांच हीटर चालू हालत में मिले हैं।
यह अधिकारी रहे शामिल
टीम में विजिलेंस के अधिशासी अधिकारी अरुणकांत, अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी, उपखंड अधिकारी पुहाना अंजीव राणा, उपखंड अधिकारी भगवानपुर सजल हटवाल, उपखंड अधिकारी कलियर अनिता सैनी, धनौरी से अश्वनी कुमार, अनिल कुमार, धनंजय, राबिन, विकास और अवर अभियंता वसीम अहमद, प्रमोद कुमार, जानी कुमार, शिवम सैनी, विनीत कुमार आदि शामिल रहे।
‘भगवानपुर डिवीजन में बिजली चोरों पर विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। बिजली चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’।<br/>- आशुतोष तिवारी, अधिशासी अभियंता भगवानपुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।