Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 2 से 7 अक्टूबर तक के लिए रद्द हुई देहरादून से चलने वाली ये ट्रेन; जानें डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 09:00 AM (IST)

    Haridwar देहरादून से वाराणसी और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन को दो अक्टूबर से सात अक्टूबर तक के लिए रद्द किया गया है। ट्रेन के रद्द रहने से रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन केंसिल होने की वजह से दूसरी ट्रेनों में भी भारी भीड़ हो गई है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 2 से 7 अक्टूबर तक के लिए रद्द हुई देहरादून से चलने वाली ये ट्रेन

    संवाद सूत्र, लक्सर। वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते देहरादून से वाराणसी और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन को दो अक्टूबर से सात अक्टूबर तक के लिए रद्द किया गया है। ट्रेन के रद्द रहने से रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अन्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। इसके अलावा सोमवार को हावड़ा से योगनगरी आने वाली योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 23 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन में पहुंची। वहीं योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

    यह भी पढ़ें: Indian Railway : कैसे पहुंचेंगे मंजिल पर? तीसरे दिन भी कई ट्रेन रद- यात्रियों की बढ़ी परेशानी

    देरी से पहुंच रही ट्रेन

    कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन अधीक्षक केआर मीणा ने बताया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिसके कारण ट्रेन रद्द या देरी से चल रही है।