हरिद्वार में हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ बदमाश, दारोगा घायल
हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर एक बदमाश फरार हो गया जिसमें एक दारोगा घायल हो गया। जींद से पीछा करते हुए पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची थी जहां बस अड्डे पर बदमाश ने दारोगा सुरेंद्र प्रकाश को गोली मार दी। कोहनी में गोली लगने से दारोगा घायल हो गए और उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हरिद्वार पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

जासं, हरिद्वार। हरियाणा से बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने गोली चला दी। जिससे दारोगा सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। अफरा तफरी के बीच बदमाश फरार हो गया। घायल दारोगा को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने देर रात तक काॅबिंग की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के जींद में धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के दो मुकदमों में एक आरोपित सुनील कुमार काफी समय से फरार चल रहा था। पिछले दिनों उसने भिवानी के एसपी सुमित कुमार को फोन पर धमकी दे डाली। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपित की तलाश में लगाया गया था।
शनिवार की शाम जींद क्राइम ब्रांच के दारोगा सुरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम सादे कपड़ों में बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची। यहां रोडवेज बस अड्डा परिसर में टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस से आमना-सामना होते ही सुनील बाहर की तरफ भागा। तब दारोगा सुरेंद्र कुमार उसके पीछे भागे। गेट से निकलते ही बदमाश फिसलकर गिर पड़ा और पलक छपकते ही उठकर भागने लगा।
तब तक दारोगा उसके नजदीक आ गए और पीछे से गिरेबान पकड़ लिया। खींचातानी में दोनों नीचे गिर गए और बदमाश ने तुरंत पिस्टल निकालकर दारोगा सुरेंद्र प्रकाश पर गोली चला दी। कोहनी में गोली लगने से सुरेंद्र प्रकाश घायल हो गए और बदमाश फरार हो गया। तब तक टीम के बाकी पुलिसकर्मी भी आ गए। बीच सड़क भीड़ में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह मौके पर पहुंचे और घायल दारोगा को मेला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। डाक्टरों ने तुरंत उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। इसके बाद हरिद्वार सिटी क्षेत्र में पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में काॅंबिंग की। हरिद्वार से रवाना होने वाली बस और ट्रेन की तलाशी ली गई, मगर बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल सका।
लोकल पुलिस को सूचना नहीं
हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से मदद लेना ताे दूर, शहर कोतवाली में आमद तक दर्ज नहीं कराई। अचानक गोली चलने की सूचना से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। हरियाणा पुलिस की पूरी टीम सादे कपड़ों में थी, इसलिए लोग समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी यही दी गई कि एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी है। पुलिस ने घायल दारोग व उनके साथियों से पूछताछ की तो पता कहानी समझ आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।