Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime In Haridwar: बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने को युवक ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा आरोपित; पिछले साल की है घटना

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 11:33 AM (IST)

    हरिद्वार एक साल पहले हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक ने आरोपित पर गोली चला दी जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में शनिवार देर रात एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर झोंक दिया।

    Hero Image
    हरिद्वार में बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने को युवक ने चलाई गोली

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: एक साल पहले हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक ने आरोपित पर गोली चला दी, जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में शनिवार देर रात एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर झोंक दिया। अचानक तमंचे से फायर होने पर अफरातफरी मच गई। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई

    स्थानीय निवासियों की सूचना पर सिडकुल थाने की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। तब पुलिस को पता चला कि एक साल पहले एक युवक ने पड़ोस की लड़की से छेड़छाड़ कर दी थी। लड़की का भाई आरोपित से बदला लेने की फिराक में था। शनिवार देर रात उसने युवक पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसको नहीं लगी।

    Mussoorie Hotel Fire: मसूरी के एक होटल में आग का तांडव, बाहर खड़ी दो गाड़ी भी जलकर हुई राख; देखें Video

    सालभर पुरानी छेड़छाड़ की घटना

    सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि फायरिंग के पीछे सालभर पुरानी छेड़छाड़ की घटना की जानकारी मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

    उत्तराखंड के CM ने PM Modi के जन्मदिन पर ‘स्वच्छता लीग मैराथन' का किया शुभारंभ, पीएम के तारीफ में कही ये बातें