Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरेराह युवती पर अश्लील टिप्पणी, शोर मचाने पर फरार हुए युवक

    By Edited By:
    Updated: Sun, 06 Jan 2019 08:05 PM (IST)

    रुड़की में बाइक सवार युवकों ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    सरेराह युवती पर अश्लील टिप्पणी, शोर मचाने पर फरार हुए युवक

    रुड़की, जेएनएन। बाइक सवार युवकों ने एक सरेराह एक युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवकी के शोर मचाने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गर्इ है।    

    दरअसल, सिविल लाइंस निवासी एक युवती दोपहर किसी काम से बाजार जा रही थी। युवती पैदल ही बाजार जा रही थी। जैसे ही वो मेन बाजार के पास पहुंची तो उसके पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने अश्लील टिप्पणी करनी शुरू कर दी। पहले तो युवती ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब आरोपितों ने दोबारा उस पर टिप्पणी की तो उसने शोर मचा दिया। 
    शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन लोगों को आता देख आरोपित वहां से भाग खड़े हुए। युवती ने घर आकर परिजनों को मामले से अवगत कराया। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपितों की बाइक का नंबर ट्रेस कर रही है। एसएसआइ अभिनव शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपितों की बाइक का नंबर ट्रेस किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें