हरिद्वार में पानी के अवैध कनेक्शनों पर शिकंजा कसने की तैयारी, वसूला जाएगा भारी जुर्माना
पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। विभाग ऐसे कनेक्शनों पर भारी जुर्माना लगाने की योजना बना रहा है। अवैध कनेक्शनों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि पानी की चोरी को रोका जा सके और राजस्व बढ़ाया जा सके।
-1764562427259.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पेयजल का कनेक्शन लिए बिना पानी गटकने वालों पर जल संस्थान कार्रवाई करेगा। इसके लिए विभाग की ओर से कर्मचारियों की टीम का गठन किया जाएगा। जिसके बाद अवैध कनेक्शनों को चिह्नित करने का कार्य शुरू होगा।
शहर में जल संस्थान के पेयजल के करीब 14 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। जिन्हें जल संस्थान की ओर से सुबह-शाम पानी की आपूर्ति की जाती है। इनके अलावा कई लोग ऐसे हैं जो विभाग से बिना कनेक्शन लिए ही अवैध तरीके से पानी का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में जहां विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं पानी के लो-प्रेशर की समस्या भी सामने आती है।
अवैध कनेक्शन होंगे चिह्नित
जिस कारण अब विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से कर्मचारियों की दो टीम बनाई जाएंगी। टीम के सदस्य रामनगर और नगर निगम दोनों जोन में जाकर अवैध कनेक्शनों को चिह्नित करने का कार्य करेंगे।
वसूला जाएगा जुर्माना
अवैध कनेक्शन मिलने पर लोगों को उन्हें वैध करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद भी जो लोग अवैध कनेक्शन को वैध नहीं करवाएंगे तो फिर उनके खिलाफ विभाग नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विवेक रवि ने बताया कि पेयजल के अवैध कनेक्शनों के चिह्नीकरण के लिए जल्द ही कर्मचारियों की टीम का गठन किया जाएगा।
इसके बाद टीम कॉलोनियों और मोहल्लों में जाकर अवैध कनेक्शनों को चिह्नित करेगी। उसके बाद इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।