Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: हरिद्वार में इटली और जापान से आए पर्यटकों ने उड़ाई नींद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2020 01:03 PM (IST)

    इटली और जापान केपर्यटकों के सिडकुल के होटल में ठहरने की सूचना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी। पर्यटकों में कोरोना के लक्षण न मिलने पर विभाग ने राहत की सांस ली।

    Coronavirus: हरिद्वार में इटली और जापान से आए पर्यटकों ने उड़ाई नींद

    हरिद्वार, जेएनएन। इटली और जापान के 15 पर्यटकों के सिडकुल के होटल में ठहरने की सूचना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी। आनन-फानन  सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल भेजा। स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग के बाद पर्यटकों में कोरोना के लक्षण न मिलने पर विभाग ने राहत की सांस ली। सीएमओ के मुताबिक, सभी यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है। उनके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। इनमें इटली के 13 और जापान के दो पर्यटक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि इंडियन एविएशन अथारिटी ऑफ इंडिया दिल्ली से मिली सूचना के बाद माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. निशांत अंजुम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों की स्क्रीनिंग और जांच की। जांच में इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। एहतियातन इन सभी को सर्विलांस पर रखा गया है। यात्रियों को भी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। साथ ही, होटल प्रबंधन को इन विदेशी यात्रियों को अलग व्यवस्था में रखने और उनके मूवमेंट की रिपोर्ट तुरंत विभाग को देने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में और बढ़ी सतर्कता, इन बातों का रखें ख्याल

    चीन के अधिकारी को देखकर हड़कंप

    कोरोना वायरस को लेकर लोग सतर्क हैं। बीते रोज पुराना रानीपुर के पास स्थित चीन की मोबाइल कंपनी के आउटलेट्स पर कंपनी के एक अधिकारी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। अधिकारी ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। सीएमओ ने बताया, इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो टीम भेजकर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को एहतियात बरतने चाहिए।

    Coronavirus: ऋषिकेश में कोरोना आशंकित जापानी साधक एंबुलेंस से कूदकर भागा