Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: जापान से लौटे आइआइटी छात्र के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका, सैंपल जांच के लिए भेजे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 15 Mar 2020 01:38 PM (IST)

    जापान से लौटे आइआइटी छात्र के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। छात्र को फिलहाल आइसोलेशन वार् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus: जापान से लौटे आइआइटी छात्र के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका, सैंपल जांच के लिए भेजे

    रुड़की, जेएनएन। जापान से लौटे आइआइटी छात्र के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। छात्र को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दूसरी ओर यूएसए से लौटे आइआइटी के तीन अन्य छात्रों की भी जांच की गई, जांच में सब सामान्य मिला है। आइआइटी रुड़की से पीएचडी कर रहा छात्र रिसर्च के सिलसिले में जापान गया था। तीन मार्च को वह जापान से भारत लौटा था, जिसके बाद उसे अन्य छात्रों से अलग रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगातार छात्र की निगरानी कर रही थी। शनिवार को छात्र को गले में कुछ दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद छात्र का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में होटल, आश्रम संचालकों को देना होगा विदेशी पर्यटकों का ब्योरा

    जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने होटल, आश्रम और धर्मशाला संचालकों को विदेशी पर्यटकों के आने और जाने का हर दिन का ब्योरा सीधे सीएमओ कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सीएमओ की ओर से जारी किए गए प्रपत्र भी सभी को भेज दिए गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार, रुड़की, पिरान कलियर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में करीब ढाई हजार होटल, आश्रम, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और होम स्टे चल रहे हैं। इनमें देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी के निर्देश पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने होटल, आश्रम, धर्मशाला और गेस्ट हाउस, होट स्टे संचालकों को एडवाइजरी जारी की है।

    योगदा आश्रम 15 अप्रैल तक बंद

    द्वाराहाट के योगदा आश्रम को 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। कोरोना को देखते हुए आश्रम प्रबंधकों ने यह कदम उठाया है। शनिवार को आश्रम में मौजूद जर्मन महिला की जांच की गई, जो सामान्य आई। महिला रविवार को जर्मनी वापस लौट जाएगी। आश्रम की मीडिया प्रभारी वृंदादेश पांडे ने बताया कि आश्रम देशी-विदेशी सभी श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: लोगों में नहीं हायतौबा, फिर कहां गए मास्क और सैनिटाइजर

    पिथौरागढ़ सैन्य कैंटीन 20 तक बंद 

    कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैन्य कैंटीन भी बंद कर दी गई हैं। 20 मार्च तक पूर्व सैनिकों को कैंटीन से सामान नहीं मिलेगा।  कैंटीन प्रबंधक शंकर सिंह ने बताया कि 20 के बाद ही कैंटीन खोलने पर विचार किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्‍तराखंड में नहीं होगी आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा