Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लड़ूंगा चुनाव', बोले खानपुर के पूर्व विधायक; तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

    By Surat singh rawat Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 09:06 AM (IST)

    हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मदन कौशिक पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लड़ेंगे। वह मेरठ बिजनौर अमरोहा या सहारनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    'भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लड़ूंगा चुनाव', बोले खानपुर के पूर्व विधायक

    संवाद सहयोगी, मसूरी। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लड़ेंगे। चैंपियन ने कहा कि वह मेरठ, बिजनौर, अमरोहा या सहारनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी जिस सीट से भी कहेगी, वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। यह बातें उन्होंने मसूरी में मालरोड स्थित गढ़वाल टैरेस होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

    भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया आरोप

    पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा के ही तीन प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करते हुए उन्हें हराने के लिए काम किया। जिसमें खानपुर, हरिद्वार व रुड़की विधानसभा शामिल हैं। चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा पर भी निशाना साधा।

    उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा ने खानपुर में विकास की जो भी घोषणाएं की थीं, उनमें एक भी पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि विधायक न होते हुए भी उन्होंने खानपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से खादर के लिए तीन पुल स्वीकृत करवाए। जिनकी लागत तीस करोड़ रुपये है। इसका शासनादेश भी जारी हो गया है। खानपुर में सिडकुल खोला जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के युवकों को रोजगार मिलेगा। सड़कें बनाई जा रही हैं।

    ये भी पढ़ें -

    उत्तराखंड में 20 हजार से ज्यादा स्थलों पर लोग देखेंगे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, की गई ये व्यवस्था; शाम को मनेगा दीपोत्सव

    उत्तराखंड मंत्री के भाई के घर डकैती का सरगना मेरठ से गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में की प्लानिंग; 15 माह बाद चढ़ा हत्थे

    comedy show banner
    comedy show banner